पटना: राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करना नीतीश कुमार का बड़ा सपना रहा है, लेकिन झारखंड में सीटों की राजनीति ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया. 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की चाह रखने वाली जदयू को सीट शेयरिंग में मात्र 2 सीटें ही मिल पाईं. पिछले दो विधानसभा चुनावों में पार्टी का खाता भी नहीं खुला था, लेकिन इस बार नीतीश को खीरु महतो, सरयू राय और राजा पीटर से खास उम्मीदें हैं. ये तीन नेता झारखंड में जदयू का खाता खोलने की मजबूत कड़ी साबित हो सकते हैं.
नीतीश की उम्मीदः झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 13 और 20 नवंबर को मतदान होना है. एनडीए में सीट शेयरिंग हो गयी. भाजपा 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आजसू को 10, लोजपा (आर) को एक और जदयू को दो सीट गयी है. झारखंड चुनाव से पहले जदयू में सरयू राय और राजा पीटर शामिल हुए थे. खीरू महतो को झारखंड का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है और राज्यसभा में भी भेजा गया.अब, नीतीश कुमार इन तीनों नेताओं के भरोसे झारखंड की नैया पार करना चाहते हैं.
"11 सीटों की सूची हम लोगों ने दी थी. बाद में सरयू राय भी आ गए तो 12 सीट हो गयी. पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा तालमेल को लेकर बातचीत कर रहे थे. दो सीट ही तालमेल में मिला है. हम लोग उस पर चुनाव लड़ रहे हैं."- खीरु महतो, झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष
खीरु को आगे बढ़ायाः नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह का टिकट काटकर उनकी जगह खीरु महतो को राज्यसभा भेजा था. पार्टी के नेताओं ने उस समय कहा था कि झारखंड में जदयू को मजबूत करना है. हालांकि जदयू उस समय महागठबंधन में था, लेकिन अब स्थिति बदल गई है. नीतीश कुमार एनडीए के साथ है. खीरु महतो ने झारखंड में जदयू संगठन को मजबूत करने का दावा किया है. 24 जिले में संगठन को खड़ा करने की बात कर रहे हैं. पांच विधानसभा में कार्यक्रम भी हो चुका है.
सरयू ने थामा जदयू का दामनः खीरू महतो जदयू के लिए झारखंड में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. चर्चा है वह अपने बेटे के लिए टिकट चाहते थे. साथ ही पार्टी के नेता जो लंबे समय से उम्मीद लगाए हुए थे उनके लिए भी टिकट चाहते थे, लेकिन बीजेपी ने दो सीट ही दी है. चुनाव से ठीक पहले झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय जदयू में शामिल हो गए हैं. सरयू राय, नीतीश कुमार के मित्र हैं. सिटिंग विधायक हैं, तो इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं. सरयू राय तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराकर चुनाव जीते थे.
राजा पीटर पर बड़ा दांवः सरयू राय के अलावे राजा पीटर भी हाल ही में जदयू में शामिल हुए हैं. राजा पीटर झारखंड के चर्चित नेताओं में से हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को राजा पीटर ने हराया था. इसलिए दूसरी सीट पर राजा पीटर चुनाव लड़ रहे हैं. नीतीश कुमार झारखंड विधानसभा चुनाव में खीरू महतो के अलावे सरयू राय और राजा पीटर पर इस बार दांव लगाया है.