रांचीःराजधानी रांची के हरमू मैदान में आयोजित हटिया विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी नवीन जायसवाल की नामांकन सभा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज दाना तूफान आ रहा है, ये तूफान तो दो दिन में निकल जाएगा, लेकिन यदि झारखंड में हेमंत सरकार एक बार और आ गई, तो ये झारखंड को बर्बाद कर देगी.
हेमंत सरकार में बेटियां सुरक्षित नहींः शिवराज
अपने संबोधन में शिवराज सिंह चौहान ने रांची में हुई एक बेटी के साथ बलात्कार की घटना को लेकर राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि हेमंत सरकार में 7,400 बलात्कार हुए हैं. हेमंत सरकार में रुबिका पहड़िया जैसी बेटियों को काट कर फेंक दिया गया. उन्होंने जनता से सवाल किया कि ऐसी सरकार को बर्दाश्त करेंगे क्या? जेएमएम सरकार में हमारी बेटियां अपमानित हैं, माता अपमानित हैं.
बांग्लादेशी घुसपैठ पर साधा निशाना
उन्होंने घुसपैठ मुद्दे पर कहा कि राज्य में बांग्लादेशी आते हैं, ये बेटियों से शादी करते हैं और जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. हेमंत सोरेन की सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों का स्वागत करती है. उन्होंने कहा कि अगर दोबारा पांच साल के लिए हेमंत सरकार आ गई तो झारखंड बर्बाद हो जाएगा.
जेएमएम पर लगाया भ्रष्टाचार करने का आरोप
शिवराज सिंह चौहान ने जेएमएम को कुंभकर्ण बताते हुए कहा कि हमने कुंभकर्ण के बारे में सुना था, वो 6 महीने जागता था और 6 महीने सोता था. वो जागने पर खाता ही रहता था, लेकिन ये जेएमएम के नेता तो 12 महीने ही खाते हैं. इस गठबंधन सरकार ने राज्य का बालू खा गई, मिट्टी खा गई, कोयला खा गई. हेमंत सरकार ने जनता के पैसे को लूटने का काम किया है. इसलिए परिवर्तन करना और कुशासन से बदला लेने का समय आ गया है.
सरकार बनी तो भाजपा अपना प्रण पूरा करेगी
उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तो गलत एग्जाम के आधार पर रिजल्ट नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही राज्य के 2.86 लाख पद पहली कैबिनेट बैठक के बाद भर दिए जाएंगे. हम भर्तियों के लिए कैलेंडर बनाएंगे.
उन्होंने कहा कि हमारे पंच प्रण हैं. जिसमें सबसे पहले नौजवानों को नौकरी देंगे. भाजपा सरकार बनेगी तो 5 लाख रोजगार अलग देंगे और नौकरी अलग देंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने महिलाओं से 2,000 रुपये प्रतिमाह चूल्हा खर्च देने का वादा किया था, लेकिन किसी को नहीं मिला. चुनाव पास आते ही वोट के लिए महिलाओं को 1000 रुपये का लालच दिया जा रहा है.भाजपा का प्रण है कि सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में फैसला होगा और हर बहन के खाते में हर महीने की 11 तारीख को 2,100 रुपये डाले जाएंगे.