झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

रांची में पीएम के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, भारत माता की जय और मोदी-मोदी के लगे नारे - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी ने रांची में रोड शो किया. इससे पीएम ने रांची, हटिया, कांके और खिजरी विधानसभा को साधा.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024
लोगों का अभिवादन स्वीकार करते पीएम मोदी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 10, 2024, 6:57 PM IST

Updated : Nov 10, 2024, 7:14 PM IST

रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिएरविवार को झारखंड की राजधानी रांची में पीएम मोदी ने रोड शो किया. पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो की शुरुआत रांची के ओटीसी ग्राउंड के पास से शुरू हुई रातू रोड चौराहे पर जाकर समाप्त हुआ. पीएम के रोड में रांची के सड़कों पर भारी जन सैलाब उमड़ा. हर तरफ भारत माता की जय और मोदी मोदी के नारे ही सुनाई दे रहे थे.

रोड शो के दौरान पीएम मोदी (बीजेपी)



सवा तीन किलोमीटर का रोड शो

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में सवा तीन किलोमीटर तक रोड शो किया. पीएम मोदी ने रांची के ओटीसी ग्राउंड से रोड शो की शुरुवात की, पीएम का काफिला जैसे-जैसे ओटीसी ग्राउंड से पिस्का मोड़ और मेट्रो गली से होते हुए रातू रोड की तरफ बढ़ा लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. कई जगहों पर पीएम के रोड शो के दौरान फूल की वर्षा भी की गई. इस दौरान अबकी बार भाजपा सरकार के नारे भी लगे. रोड शो के दौरान पीएम मोदी हाथ जोड़ कर और सबका अभिवादन करते हुए नमस्कार करते हुए आगे बढ़ते रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने हाथ में कमल का निशान लिए हुए थे और आम लोगों को कमल फूल दिखाते हुए मतदान की अपील भी कर रहे थे.

रातू रोड चौराहे पर जाकर खत्म हुआ रोड शो

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रातू रोड चौराहे पर पहुंच कर पीएम का रोड शो समाप्त हुआ. रोड शो के दौरान पीएम के वाहन पर बारी बारी से हटिया, रांची, खिजरी और कांके विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी को भी पीएम का साथ मिला. रोड शो समाप्त होने के बाद पीएम का काफिला रांची एयरपोर्ट की तरफ बढ़ गया.

चौथी बार किया रांची में पीएम ने रोड शो

रांची में पीएम का यह चौथा रोड शो था. पहली बार पीएम ने साल 2019 में रोड शो किया था. दूसरी बार साल 2023 में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर पीएम ने रोड शो किया था. उसके बाद लोकसभा चुनाव 2024 में भी पीएम में रांची में रोड शो किया था.

ये भी पढ़ें:

गुमला में पीएम मोदी ने कहा- अलबर्ट एक्का पर किया अंडमान में द्वीप का नाम, दोहराया एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का नारा

Jharkhand Election 2024: बोकारो में पीएम मोदी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- जेएमएम सरकार ने आपकी सुविधाओं को लूट लिया

Last Updated : Nov 10, 2024, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details