कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन के पेपर-2 यानी बी आर्क व बी-प्लानिंग जनवरी सेशन के स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं. स्कोर कार्ड के अनुसार तमिलनाडु के मुथु ने बी आर्क व आंध्र प्रदेश के कोऴासानी प्रणव ने बी-प्लानिंग में 100 परसेंटाइल प्राप्त किया. इस परीक्षा में राजस्थान से सोनम वांगचुक भूतिया ने बी आर्क कैटेगरी व तीरथ शरद गरवाले ने बी-प्लानिंग कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इन दोनों ही राजस्थान स्टेट टॉपर्स को 100-परसेंटाइल प्राप्त नहीं हुई. जबकि जी मेन के पेपर वन में राजस्थान से परीक्षा देने वाले तीन विद्यार्थी 100 परसेंटाइल लेकर आए थे.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि बी आर्क की परीक्षा में भारत के 38 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विद्यार्थी 100 परसेंटाइल स्कोर नहीं कर पाए हैं. इसी तरह से बी प्लानिंग में भी हुआ है. जहां तक की परीक्षा में एक भी छात्रा के 100 परसेंटाइल अंक नहीं आएं हैं. इसी तरह से बी आर्क में ओबीसी एनसीएल और बी प्लानिंग में ईडब्ल्यूएस के विद्यार्थी 100 परसेंटाइल लाए हैं. शेष कैटेगरी से 100 परसेंटाइल कोई नहीं लेकर आया है.
पढ़ें:JEE MAIN 2024: बीआर्क व बी-प्लांनिग की फाइनल आंसर की जारी