कोटा.इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) के लिए बीई और बीटेक की परीक्षाएं मंगलवार को संपन्न हो गई. एक्सपर्ट एनालिसिस के अनुसार जनवरी सेशन से फिजिक्स के सवाल कैंडिडेट्स को थोड़े कठिन लगे. हालांकि मैथमेटिक्स व फिजिक्स ही मैरिट तय करेगी.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि अप्रैल में फिजिक्स के क्वेश्चन पेपर्स का स्तर जनवरी सेशन की तुलना में बेहतर रहा है. मैथमेटिक्स के प्रश्न पत्र परंपरागत तौर पर कठिन रहे हैं. केमिस्ट्री के प्रश्न पत्रों का स्तर कमोबेश जनवरी सेशन जैसा ही रहा. एनालिसिस करने पर सामने आया कि अप्रैल सेशन में मेमोरी बेस्ड प्रश्न पत्र था. जनवरी व अप्रैल सेशन की सभी शिफ्ट में मैथमेटिक्स व फिजिक्स विषयों में अर्जित किए गए अंक ही परिणाम में दिखेगा. हालांकि रिकॉर्डेड रेस्पांस शीट्स व प्रश्न पत्र जारी कर दिए जाएंगे, तब जाकर एक्चुअल एनालिसिस सामने आएगा.