राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

JEE एस्पिरियंट ने दी जान, एमपी से कोटा आकर कर रहा था तैयारी, 24 घंटे में दूसरा मामला - COACHING STUDENT DEATH

कोटा में फिर JEE एस्पिरियंट ने की आत्महत्या. एमपी से कोटा आकर कर रहा था तैयारी. 24 घंटे में दूसरा मामला.

Kota Police
विज्ञान नगर पुलिस स्टेशन (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 8, 2025, 10:00 PM IST

कोटा: राजस्थान के कोटा शहर में बीते 24 घंटे में दूसरे कोचिंग स्टूडेंट के जान देने का मामला सामने आया है. दूसरा आत्महत्या करने वाला स्टूडेंट भी जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN) और एडवांस्ड (JEE ADVANCED) की तैयारी कर रहा था. यह छात्र मध्य प्रदेश के गुना का निवासी था. साथ ही डकनिया स्टेशन इलाके में पीजी में रहकर पढ़ाई कर रहा था.

दूसरी तरफ एक दिन में दो मामले सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन भी सकते में आ गया. विज्ञान नगर थाना अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि छात्र की उम्र करीब 19 साल है. उसने खाना नहीं खाया था. ऐसे में उसके साथ पढ़ने वाले अन्य छात्रों ने वहां के केयरटेकर कुछ जानकारी दी थी. घटना के बाद उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई अंदर से आवाज नहीं आई.

पढ़ें :कोटा में हरियाणा के छात्र ने की आत्महत्या, पिता ने कहा, 'बेटा ऐसा नहीं कर सकता', पुलिस ने शुरू की जांच - COACHING STUDENT KILLS HIMSELF

बाद में कांच को तोड़कर अन्य छात्रों के सामने ही दरवाजे का कुंडी खोला गया. इसके बाद अंदर आत्महत्या की अवस्था में स्टूडेंट मिला था. उसके शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया है. घटना के संबंध में परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है. फिलहाल, कमरे को सील कर दिया है. इस मामले में एफएसएल और एमओबी टीम ने भी मौके पर जाकर जांच की है. परिजनों के आने के बाद कमरे को खोला जाएगा और जांच की जाएगी.

आपको बता दें कि मंगलवार देर रात को हरियाणा निवासी एक छात्रा ने आत्महत्या की थी. इसके संबंध में बुधवार को ही जानकारी आई थी. इधर, लंबे समय से कोटा में कोचिंग छात्रों के सुरक्षा को लेकर काफी कदम उठाए जा रहे हैं. इन सबको झटका भी लगा है. दूसरी तरफ दोनों ही छात्रों की परीक्षा 24 जनवरी से होने वाली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details