पटना:लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जनता दल यूनाइटेड ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. नीतीश कुमार की सहमति के बाद जेडीयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इस मौके पर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इनमें 12 निवर्तमान सांसदों को फिर से कैंडिडेट बनाया गया है.
जेडीयू उम्मीदवारों की सूची जारी: जेडीयू ने शिवहर से लवली आनंद को कैंडिडेट बनाया है. वह हाल ही में जेडीयू में शामिल हुईं थी. वहीं सिवान और सीतामढ़ी से निवर्तमान सांसदों को बेटिकट कर दिया गया है. सिवान से विजयलक्ष्मी देवी और सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर को टिकट मिला है. बाल्मीकि नगर से सुनील कुमार, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, सुपौल से दिलेश्वर कामत, किशनगंज से मुजाहिद आलम, कटिहार से दुलालचंद गोस्वामी, पूर्णिया से संतोष कुमार कुशवाहा, मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव, गोपालगंज से डॉ. आलोक कुमार सुमन, भागलपुर से अजय कुमार मंडल, बांका से गिरधारी यादव, मुंगेर से ललन सिंह, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार और जहानाबाद से चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को टिकट मिला है.
ओबीसी-ईबीसी की 69 फीसदी हिस्सेदारी:इस मौके पर जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने कहा कि उम्मीदवारों में पिछड़े और अति पिछड़े समाज से आने वाले उम्मीदवारों को सबसे ज्यादा तरजीह दी गई है. 11 पिछड़ा और अति पिछड़ा उम्मीदवार बनाए गए हैं. वहीं एक महादलित उम्मीदवार बनाए गए हैं, जबकि एक मुस्लिम को भी टिकट मिला है. इसके अलावे अपर कास्ट से 3 उम्मीदवार बनाए गए हैं.
जेडीयू के हिस्से में 16 सीटें: दिल्ली में एनडीए ने सीट बंटवारे की घोषणा की थी. बीजेपी को 17, जेडीयू को 16, चिराग पासवान को 5 सीटें मिली हैं. वहीं उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम माझी की पार्टी को एक-एक सीट दी गई है. काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा खुद चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं गया से जीतनमांझी चुनाव लड़ेंगे.
सभी सीटों पर जीत का दावा:जनता दल यूनाइटेड को इस बार गया और काराकट सीट छोड़नी पड़ी है. वहीं बीजेपी की सीटिंग सीट शिवहर उसके हिस्से में आई है. 2019 के मुकाबले एक सीट जेडीयू को इस बार कम मिली. हालांकि जेडीयू नेताओं का दावा है कि एनडीए इस बार फिर से बिहार में 2019 से भी अच्छा प्रदर्शन करेगा और पीएम नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने में मदद करेगा.