दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सरकार ने जेकेएनएफ को UAPA के तहत किया बैन, शाह बोले-जेएंडके को अलग करने की कर रहा था साजिश - jklf band by govt under uapa

Jammu Kashmir National Front banned : एक बड़ी कार्रवाई के तहत जम्मू कश्मीर नेशनल फ्रंट (जेकेएनएफ) पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत प्रतिबंध लगा दिया गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 'जेकेएनएफ को जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने के लिए अलगाववादी गतिविधियों में लिप्त पाया गया.'

Jammu Kashmir National Front banned
गृह मंत्रालय

By PTI

Published : Mar 12, 2024, 10:04 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 2:16 PM IST

नई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को नईम अहमद खान के नेतृत्व वाले जम्मू कश्मीर नेशनल फ्रंट (जेकेएनएफ) पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत प्रतिबंध लगा दिया. गृह मंत्रालय ने एक आदेश में कट्टरपंथी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के घटक जेकेएनएफ को तत्काल प्रभाव से एक 'गैरकानूनी संगठन' घोषित किया.

सरकार ने कहा कि जेकेएनएफ 'गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त रहा है, जो देश की अखंडता, संप्रभुता और सुरक्षा के लिए हानिकारक है.' उसने कहा कि जेकेएनएफ के सदस्य जम्मू कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने और केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादियों को साजोसामान सहायता प्रदान करने के लिए आतंकवादी गतिविधियों और भारत के खिलाफ दुष्प्रचार का समर्थन करने में शामिल रहे हैं.

सरकार ने यह भी कहा कि जेकेएनएफ सदस्य 'आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने, सुरक्षा बलों पर लगातार पथराव करने सहित गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में हिंसक प्रदर्शनकारियों को जुटाने में लिप्त रहे हैं.'

यह आदेश पांच वर्ष की अवधि के लिए प्रभावी रहेगा. वहीं, प्रतिबंध के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि भारत के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार आतंकवादी ताकतों को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कहा, 'जेकेएनएफ को जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने के लिए अलगाववादी गतिविधियों में लिप्त पाया गया.'

ये भी पढ़ें

Last Updated : Mar 13, 2024, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details