राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

फारूक अब्दुल्ला बोले- बीजेपी के साथ हम कभी नहीं रह सकते, सैफ अली खान के लिए मांगी दुआ - FAROOQ ABDULLAH ON BJP

फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान. कहा- बीजेपी का काम नफरत फैलाना. नेशनल कांफ्रेंस और बीजेपी कभी एक नहीं हो सकते.

Jammu Kashmir Ex CM
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 17, 2025, 6:59 PM IST

अजमेर: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस और बीजेपी कभी एक नहीं हो सकते. बीजेपी नफरत फैलाती है, हम उनके साथ नहीं रह सकते. फारूक अब्दुल्ला शुक्रवार को ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी लगाने अजमेर आए थे. यहां शास्त्री नगर रोड पर एक होटल में पूर्व अब्दुल्ला ठहरे हुए हैं. वहीं, होटल के बाहर एनएसजी कमांडो और जिला पुलिस का कड़ा पहरा रहा. कड़ी सुरक्षा के बीच फारूक अब्दुल्ला दरगाह में जियारत के लिए पहुंचे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री रहे फारूक अब्दुल्ला का अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से गहरा नाता रहा है. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी लगाने के लिए साल में एक बार तो आ ही जाते हैं. शुक्रवार को फारूक अब्दुल्ला अजमेर पहुंचे. इस बार सर्किट हाउस की बजाय वे शास्त्री नगर रोड स्थित होटल में ठहरे हैं. मीडिया से बात करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज से दुआ करने आया हूं कि जम्मू कश्मीर में अमन चैन, भाइचारा रहे और प्रदेश में तरक्की हो.

फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान (ETV Bharat Ajmer)

उन्होंने कहा कि इस बार जम्मू कश्मीर में बर्फ काफी कम पड़ी है. पहाड़ों पर बर्फ कम गिरने से पानी की समस्या हो सकती है. इसलिए पहाड़ों पर अच्छी बर्फ गिरे, इसके लिए भी दुआ करने आया हूं. इसके साथ यह भी दुआ करने आया हूं कि मुल्क में अमन चैन और भाइचारा रहे. राजौरी में अज्ञात संक्रमण से हो रही मौतों के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोगों की किस वायरस से मौत हो रही है, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है.

पढ़ें :फारूक अब्दुल्ला के काफिले का दौसा में एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट, दिल्ली से अजमेर जियारत के लिए जा रहे थे - JAMMU KASHMIR EX CM

पीएम नरेंद्र मोदी के टनल उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला के द्वारा पीएम की प्रशंसा को लेकर राजनीति गलियारों में कई तरह के कयास और चर्चाएं हैं. नेशनल कांफ्रेंस और भाजपा के एक साथ आने को लेकर भी चर्चा है. इन सवालों के जवाब में फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसा कभी नहीं हो सकता. हम और बीजेपी कभी एक नहीं हो सकते. बीजेपी का काम नफरत फैलाना है और हम उनके साथ नहीं रह सकते हैं.

दरगाह में लगाई हाजिरी : फारूक अब्दुल्ला अजमेर में एक होटल में ठहरे हैं. यहां से दरगाह रवाना होने से पहले उनकी गाड़ी की बकायदा बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच की. होटल से बाहर निकलने के बाद एनएसजी कमांडो और राजस्थान पुलिस की कड़ी सुरक्षा में फारूक अब्दुल्ला दरगाह के लिए रवाना हुए. निजाम गेट पर दरगाह में खादिम सैयद फखरे मोइन ने उनका स्वागत किया. दरगाह में फारूक अब्दुल्ला ने मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए.

दरगाह में लगाई हाजिरी (ETV Bharat Ajmer)

अभिनेता सैफ अली खान की सेहतमंदी के लिए मांगी दुआ : पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने हमले में घायल अभिनेता सैफ अली खान के लिए दरगाह में दुआ की है. उन्होंने कहा कि ख्वाजा के करम और दुआओं से सैफ अली खान जल्द ठीक हों और इसके लिए ख्वाजा गरीब नवाज से दुआ की है.

शनिवार को करेंगे वापसी :फारूक अब्दुल्ला दरगाह जियारत के दौरान काफी खुश नजर आए. जियारत के बाद अब्दुल्ला अपने दुआगो के घर पर रात्रि भोज लेंगे. इसके बाद रात्रि विश्राम होटल में करेंगे. अगले दिन शनिवार को अलसुबह वापस दरगाह जाएंगे, जहां दरगाह जियारत के अलावा परिसर में ही नमाज अदा करने का कार्यक्रम है. इसके बाद पूर्व सीएम के वापस लौटने का कार्यक्रम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details