श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में पानी की किल्लत को लेकर पत्थरबाजी की गई. पानी की कमी के विरोध में प्रदर्शनकारियों पर जब पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, तो जवाब में कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंके. पत्थरबाजी की इस घटना से हर कोई हैरान है.
बारामूला के पट्टन क्षेत्र में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन हुआ था. इसकी वजह से कुछ देर के लिए श्रीनगर-बारामूल हाइवे भी बंद हो गया था. एनएच पर जाम लगने की वजह से ट्रैफिक प्रभावित हो गया. पुलिस चाहती थी कि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे, इसलिए उसने कार्रवाई की. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने अश्रू गैस के गोले छोड़े और फिर लाठी चार्ज भी किया.
भाजपा ने बयान जारी कर कहा कि हमारे मीडिया (कश्मीर) इंचार्ज साजिद युसूफ शाह और सोशल मीडिया इंचार्ज साहिल बशीर भट भी इस हमले में घायल हो गए. वे दोनों यहां से गुजर रहे थे. उनके पीएसओ भी चोटें आई हैं.
इस क्षेत्र में सक्रिय सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता हामिद राठेर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यहां पर पानी की समस्या लगातार बनी रहती है, लोग सालों से इसका सामना कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन ने जल जवीन मिशन के तहत भी इस कमी को दूर नहीं कर सका. यहां के जनप्रतिनिधि भी कुछ नहीं कर सके.