रांची: रविवार 05 जनवरी से रांची में 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता शुरू हो रही है. इसमें भाग लेने देश के कई राज्यों से खिलाड़ी आए हैं. जम्मू कश्मीर से आई एक एथलीट बेहोश हो गयी, जिसे इलाज के सदर अस्पताल लाया गया. खिलाड़ी नीतू ठाकुर को इस प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ के इवेंट में हिस्सा लेना है.
बीमार एथलीट की स्थिति में सुधार- डॉ. अरुणोदय
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जम्मू कश्मीर से आई 42 सदस्यीय टीम की हिस्सा बनकर रांची आई नीतू ठाकुर का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कराया जा रहा है. चिकित्सक डॉ. अरुणोदय कुमार के अनुसार राहत की बात यह है कि पूरी तरह बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल लाई गयी जम्मू कश्मीर की एथलीट के सभी वाइटल ऑर्गन की रिपोर्ट नॉर्मल है और उसने आंखें भी खोली है. उन्होंने बताया कि संभवत रात में जागने, खाना नहीं खाने या टेंशन एंजाइटी की वजह से एथलीट की तबीयत बिगड़ी है.
राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में भाग लेने आईं जम्मू कश्मीर की एथलीट बेहोश (ETV Bharat) बीमार नीतू के कोच ने व्यवस्था पर उठाए सवाल
बेहोशी की हालत में जम्मू कश्मीर की खिलाड़ी नीतू ठाकुर के साथ अस्पताल पहुंचीं उनकी कोच रीमा छेत्री ने बताया कि इतनी बड़ी प्रतियोगिता पूरी तरह कुव्यवस्थित है. उनके खिलाड़ियों को प्रतियोगिता स्थल से काफी दूर ठहराया गया है और खाने-पीने की व्यवस्था मोरहाबादी में किया गया है. JCRT रातू से खाने के लिए कई किलोमीटर दूर मोरहाबादी आना होगा.
सदर अस्पताल में इलाजरत एथलीट (ETV Bharat) जहां पर खिलाड़ियों को ठहराया गया है वहां वॉशरूम तक की सही व्यवस्था नहीं है. बीमार नीतू की कोच का आरोप है कि उसके खिलाड़ी के बीमार होने के बाद सदर अस्पताल पहुंचने में करीब पौने चार घंटे लग गए. कोट रीमा छेत्री ने कहा कि जहां उनके खिलाड़ियों को ठहराया गया था वहां की वार्डन ने खिलाड़ी के बेहोश होने पर दो टूक कह दिया यहां इलाज का कोई अर्रेंजमेंट नहीं है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता का आगाज 5 जनवरी से, खेलेगा इंडिया-जीतेगा इंडिया थीम सॉन्ग लॉन्च - NATIONAL SCHOOL GAMES 2025
इसे भी पढ़ें- 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता: फुटबॉल इवेंट में झारखंड की बालिका टीम बनी चैंपियन - 68TH NATIONAL SCHOOL GAMES
इसे भी पढ़ें- एक और उत्पाद सिपाही अभ्यर्थी की गई जान, 6 की बिगड़ी तबीयत - Excise constable candidate died - EXCISE CONSTABLE CANDIDATE DIED