दिल्ली

delhi

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखिए किसको कहां से मिला टिकट - JK Assembly Election 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 27, 2024, 6:35 AM IST

Updated : Aug 27, 2024, 7:21 PM IST

Congress Announces First List Of Nine Candidates: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर घमासान मच चुका है. सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने पहले 44 उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित की. कुछ देर बाद उसको वापस लेते हुए दोबारा 15 कैंडीडेट्स की सूची जारी की.

JK ASSEMBLY ELECTION 2024
कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (ANI)

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 का ऐलान होते ही सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. बता दें, चुनाव आयोग ने तीन चरणों में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को चुनाव कराने का फैसला लिया है. मतगणना 4 अक्टूबर को होगी.

इसी सिलसिले में कांग्रेस ने मंगलवार को नौ कैंडीडेट्स की पहली लिस्ट जारी की है. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस लिस्ट का ऐलान किया है. जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश में 88.06 लाख मतदाता हैं.

बता दें, इस बार विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच सीटों की गठबंधन हुआ है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की पहली लिस्ट में डूरू से गुलाम अहमद मीर और बनिहाल से विकार रसूल वानी को टिकट दिया गया है. वहीं, पीरजादा मोहम्मद सैयद अनंतनाग से चुनाव लड़ेंगे, जबकि शेख रियाज डोडा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे.

त्राल सीट से सुरिंदर सिंह चन्नी, देवसर से अमानुल्लाह मंटू, इंदरवाल से शेख जफरुल्लाह, भद्रवाह से नदीम शरीफ और डोडा पश्चिम से प्रदीप कुमार भगत को मैदान में उतारा है. इससे पहले सोमवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि नेशनल कांफ्रेस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने इस लिस्ट पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है.

इससे इतर, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने गुलाम मोहि-उद्दीन मीर को राजपोरा से, शौकत हुसैन गनी को जैनपोरा से, शेख मोहम्मद रफ़ी को शोपियां से और पूर्व मंत्री सकीना इट्टू को डीएच पोरा से उम्मीदवार घोषित किया है. देवसर से पीरजादा फिरोज अहमद, लारनू से चौधरी जफर अहमद, अनंतनाग पश्चिम से अब्दुल मजीद लारमी, (बिजबेहरा) से डॉ. बशीर अहमद वीरी, अनंतनाग पूर्व से रेयाज अहमद खान, पहलगाम से अल्ताफ अहमद कालू, भद्रवाह से मेहबूब इकबाल, खालिद नजीब सोहरवर्दी डोडा, रामबन से अर्जुन सिंह राजू, बनिहाल से सज्जाद शाहीन, किश्तवाड़ से सज्जाद किचलू, पैडेर-नागसानी से पूजा थोकुर को टिकट दिया गया है.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए दोनों पार्टियों के बीच हुए सीट बंटवारे के समझौते के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस 90 में से 51 सीटों पर और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. दोनों पार्टियों के बीच पांच सीटों पर टदोस्ताना मुकाबलाट भी होगा. दोनों पार्टियों ने सीपीआई(एम) और पैंथर्स पार्टी के लिए एक-एक सीट छोड़ी है.

पढ़ें:कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीट बंटवारे पर बनी सहमति, NC ने जारी की 18 उम्मीदवारों की पहली सूची - Jammu Kashmir Assembly Election

Last Updated : Aug 27, 2024, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details