आगराः जगद्गुरु रामभद्राचार्य की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत है. उनके शिष्यों ने उन्हें आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से देर रात उन्हें एयरलिफ्ट कर देहरादून के सिनर्जी अस्पताल ले जाया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, जगदगुरु के अनुयायी और शिष्य इस खबर से बेहद चितिंत हैं. वहीं, देर शाम उन्हें एयरलिफ्ट कर देहरादून के अस्पताल ले जाया गया.
तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरु रामभद्राचार्य महाराज ने शुक्रवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत की तो उन्हें तत्काल हाथरस से आगरा के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि, उनकी तबीयत ठीक हैं. चेस्ट में इंफेक्शन के चलते उन्हें भर्ती किया गया है. उनकी जरुरी जांचें कराई जा रही हैं.
आगरा के देहली गेट स्थित पुष्पांजलि हॉस्पिटल के सीनियर कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि, जगतगुरु रामभद्राचार्य के सीने में दर्द की शिकायत पर भर्ती कराया गया. उनकी जांच की गई. इसमें पता चला है कि, उनके सीने में इंफेक्शन है. पुष्पांजलि हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि, सीने में दर्द की शिकायत पर उनको यहां लाया गया है.
जगद्गुरु रामभद्राचार्य हाथरस में रामकथा कह रहे थे. गुरुवार को उनकी तबीयत बिगड़ी थी, फिर भी वे कथा कहते रहे थे. आगरा में अस्पताल के बाहर जगदगुरु के अनुयायी और शिष्य जमा हो गए थे. हालांकि देर रात उनको एयरलिफ्ट कर देहरादून के अस्पताल ले जाया है.