पीलीभीत : जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र में पोते के तिलक के दिन ही दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में बीजेपी विधायक के चचेरे भाई की पीट पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि कुल आठ लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. फिलहाल घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मृतक फूलचंद्र पूरनपुर विधानसभा से भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के चचेरे भाई हैं. पुलिस ने 5 हत्याोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें मुख्य आरोपी महेंद्र भी शामिल है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
पूरा मामला घुंघचाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उदराया गांव का बताया जा रहा है. परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार को फूलचंद्र के पोते का तिलक होना था, ऐसे में घर में तमाम रिश्तेदार जमे हुए थे. आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते महेंद्र पक्ष के लोग शनिवार सुबह से ही गाली गलौज कर रहे थे और मारपीट पर आमादा थे. जिसकी सूचना समय रहते पुलिस को दी गई थी, लेकिन स्थानीय पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिसके बाद शाम के समय दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. इस दौरान महेंद्र पक्ष के लोगों ने बीजेपी विधायक के चचेरे भाई फूलचंद को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि मारपीट के दौरान आठ लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सीओ पूरनपुर विशाल चौधरी ने बताया कि मारपीट के दौरान बीच बचाव करने गए बुजुर्ग की मौत हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घायलों का उपचार के लिए भेजा गया है.
एसपी अविनाश पांडेय ने बताया कि पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आरोपी महेंद्र गिरफ्तार कर लिया गया है. तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें : कौन है फरहाद शकेरी, जिस पर ट्रंप की हत्या की साजिश का लगा आरोप