मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

जबलपुर के कबाड़ गोदाम में भीषण धमाका, 4 मजदूरों की मौत, 5 किलोमीटर तक थर्राई धरती - Jabalpur Scrap Godown Blast - JABALPUR SCRAP GODOWN BLAST

एमपी के जबलपुर में एक कबाड़ गोदाम में भयंकर विस्फोट होने की खबर सामने आ रही है. प्रशासन ने विस्फोट में 4 लोगों के मौत की पुष्टि की है, जबकि 8-10 लोगों के मारे जाने की आशंका है.

JABALPUR SCRAP GODOWN BLAST
जबलपुर में कबाड़ के गोदाम में हुआ ब्लास्ट, 4 मजूदरों की मौत, 5 किमी तक सुनाई दी आवाज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 5:28 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 6:01 PM IST

जबलपुर के कबाड़ गोदाम में भीषण धमाका

जबलपुर।एमपी में जबलपुर के खजूरी खिरिया बाईपास के पास एक कबाड़ी के गोदाम में भयंकर विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में 8 से 10 लोगों के मारे जाने की आशंका है. जबकि 4 लोगों के मरने की पुष्टि प्रशासन ने कर दी है. यह विस्फोट इतना खतरनाक था कि इसमें 5000 वर्ग फीट में बनी हुई एक गोदाम पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है. जबलपुर कलेक्टर के अलावा पुलिस का अमला भी यहां पहुंचा है. जिस कबाड़ी का यह गोदाम था, वह फरार बताया जा रहा है.

घटनास्थल में मौजूद प्रशासन

5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी ब्लास्ट की आवाज

जबलपुर के खजूरी खिरिया बाईपास के पास एक कबाड़ के गोदाम में इतना भयंकर ब्लास्ट हुआ है कि 5000 वर्ग फीट में बनी हुई गोदाम के परखच्चे उड़ गए. गोदाम के भीतर रखे हुए सामान आसपास के खाली प्लाट में बिखर गए. ब्लास्ट इतना तेज था कि इसकी आवाज को 5 किलोमीटर दूर तक लोगों ने सुना. इस गोदाम के ठीक बाजू में राजू पटेल नाम के एक किसान का खेत है. राजू पटेल का कहना है कि 'जब आवाज आई तो वह घर पर थे. आवाज बहुत अधिक तेज थी. इसलिए वे सीधे दौड़ते इस गोदाम तक पहुंचे. उनका कहना है कि उन्हें अंदाजा था कि विस्फोट इसी गोदाम में हुआ होगा, क्योंकि बशीर राजा की गोदाम में आज से 10 साल पहले भी इस तरह का विस्फोट हुआ था. राजू पटेल का कहना है कि यह कबाड़ी खमरिया फैक्ट्री से निकलने वाले कबाड़ का अवैध कारोबार करता है. इसके पास यहां से कबाड़ में बचे हुए बम भी होते हैं. उनके खोल कीमती धातु के बने होते हैं और इसी धातु के चक्कर में बम को तोड़ा जाता है. जिसमें यह विस्फोट होता है.'

कबाड़ गोदाम में ब्लास्ट

यहां पढ़ें...

इंदौर पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में बड़ा अपडेट, झुलसे हुए 3 कर्मचारियों में से 1 की इलाज के दौरान मौत

हरदा विस्फोट का नया वीडियो, चीख-पुकार के बीच भागते लोग, देखेंगे तो कांप जाएगी रूह

गोदाम में 10-12 लोगों के होने की संभावना

जिस समय यह विस्फोट हुआ, उस समय इस गोदाम में 10 से 12 लोगों के होने की संभावना जताई जा रही है. जिनके परिजन यहां काम करते थे. यह पूरा इलाका इतना संवेदनशील हो गया है कि यहां अंदर जाने से प्रशासन फिलहाल सभी को मना कर रहा है, क्योंकि यहां एक विस्फोट के बाद दूसरे विस्फोट के होने की संभावना भी बनी हुई है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि 'उन्हें जो जानकारी मिली है. उसके अनुसार यह किसी सिलेंडर के फटने की घटना है. फिलहाल इस पूरे इलाके को संवेदनशील मानते हुए बंद कर दिया गया है. पुलिस की फोरेंसिक जांच वाली टीम यहां पहुंच गई है. फायर ब्रिगेड की टीम लगातार पानी डालकर इस इलाके को ठंडा कर रही है. आरोपी फरार है और इस बात की जानकारी ली जा रही है कि अंदर कितने लोग थे.

Last Updated : Apr 25, 2024, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details