मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

जबलपुर के भेड़ाघाट में रेलकर्मी ने पूरे परिवार के साथ की आत्महत्या, मृतकों में 6 साल व 3 महीने की बेटियां भीं - Railway employee ends life - RAILWAY EMPLOYEE ENDS LIFE

जबलपुर के भेड़ाघाट क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों की आत्महत्या का मामला सामने आया है. सभी के शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में बिखरे मिले हैं. प्रारंभिक जांच में सामूहिक आत्महत्या की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है.

JBP RAILWAY EMPLOYEE ENDS LIFE
जबलपुर के भेड़ाघाट में रेलकर्मी ने पूरे परिवार के साथ की आत्महत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 11:22 AM IST

Updated : Jun 5, 2024, 11:39 AM IST

जबलपुर.मध्यप्रदेश के जबलपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कुछ लोगों ने बुधवार सुबह भेड़ाघाट रेलवे ट्रैक पर कई शव बिखरे पड़े देखे. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक 32 वर्षीय नरेंद्र चढ़ार ने पत्नी रीना और दो मासूम बच्चों के साथ सुसाइड कर लिया है. मौके पर जबलपुर रेल पुलिस व भेड़ाघाट पुलिस पुहंची है और मामले की जांच की जा रही है.

मृतकों में 6 साल व 3 महीने की बेटियां भीं

मृतकों में नरेंद्र व रीना के अलावा उनकी दो बेटियां भी थीं, जिसमें से एक की उम्र 6 वर्ष और एक की 3 महीने बताई जा रही है. जानकारी मिलते ही जीआरपी बल भी मौके पर पहुंचा और मर्ग कायम कर चारों के शव पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं. फिलहाल मृतकों से जुड़े हुए अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है कि आखिर रेलकर्मी किस परेशानी में था, जिसकी वजह से उसने परिवार को साछ इतना बड़ा आत्मघाती कदम उठा लिया.

ग्रुप-डी कर्मचारी था नरेंद्र

जीआरपी के मुताबिक मृतक नरेंद्र चढ़ार रेलवे में ग्रुप-डी का कर्मचारी था. वह भेड़ाघाट थाना क्षेत्र का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक नरेंद्र, उसकी पत्नी और दोनों बच्चों के शव ग्राम सिहोदा के पास रेलवे ट्रैक पर मिले हैं.

Last Updated : Jun 5, 2024, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details