जबलपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मेगा रोड शो करने के लिए मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर उन्होंने गरीबों का मसीहा कहे जाने वाले डॉक्टर कैप्टन एमसी डावर से मुलाकात की. डॉक्टर डावर जबलपुर के जाने-माने चिकित्सक हैं और मात्र 20 रु की फीस में गरीबों का इलाज करते हैं. किसी जमाने में वे मात्र 2 रु लिया करते थे. डॉक्टर डाबर की इसी सेवा भावना के चलते भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से नवाजा था.
पीएम ने शेयर किया क्टर डावर के साथ फोटो
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर डॉक्टर डावर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जबलपुर हवाई अड्डे पर पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित चिकित्सक डॉ. एमसी डावर से मिलने का अवसर मिला. गरीबों और वंचित वर्गों के इलाज के लिए उनके प्रयासों की प्रशंसा जबलपुर और आसपास के इलाकों के कई लोग करते हैं.'
कौन हैं डॉक्टर एमसी डावर?
डॉ. डावर को पिछले दिनों भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था. दरअसल, डॉक्टर डावर लंबे अरसे से जबलपुर में मात्र 20 रु की फीस लेकर गरीबों का इलाज करते आ रहे हैं. उन्होंने मात्र दो रु की फीस लेकर गरीबों का इलाज शुरू किया था और अभी भी इस महंगाई के दौर में वे मात्र 20 रु चार्ज कर बेहतर इलाज देते हैं. डॉक्टर एमसी डावर सेना में बतौर कैप्टन सेवाएं दे चुके हैं और रिटायरमेंट के बाद से ही गरीबों की सेवा कर रहे हैं.
दशकों तक 2 रु में किया इलाज
1946 में जन्मे डॉ. एमसी डावर ने एमबीबीएस की पढ़ाई जबलपुर से की थी. इसके बाद वे फौज में भर्ती हो गए थे. 1986 से उन्होंने इलाज के लिए आने वाले मरीजों से 2 रु ही लिए और दशकों तक ये जारी रहा. सेना से रिटायरमेंट के बाद पूरे तरह से गरीबों के इलाज में समय देने लगे और बाद में फीस 3 रु कर दी थी.