मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

मोटर स्पोर्ट में जबलपुर का टॉप गियर, नेशनल लेवल की सुपर रेस का आगाज - JABALPUR OFF ROADING COMPETITION

जबलपुर से बांधवगढ़ रवाना हुई कारें, स्पेशल ट्रैक्स पर करेंगी हवा से बातें

JABALPUR OFF ROADING COMPETITION
जबलपुर में एवीएनएल कार रैली का आगाज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 17, 2024, 11:02 AM IST

जबलपुर: मध्य प्रदेश में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की मोटर रैली का आयोजन किया जा रहा है. यह रैली जबलपुर से बांधवगढ़ के लिए रवाना होगी. इस रैली को फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट क्लब ऑफ इंडिया ने भी मान्यता दी है. इसका आयोजन व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर करवा रही है. इसमें देश भर से 25 से ज्यादा प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं. रैली की शुरुआत 17 अक्टूबर को होगी.

व्हीकल फैक्ट्री द्वारा कराया जा रहा है आयोजन

जबलपुर में व्हीकल फैक्ट्री द्वारा दूसरी बार मोटर स्पोर्ट्स का आयोजन कराया जा रहा है. इस मोटर स्पोर्ट में 3 इवेंट होने जा रहे हैं. इसमें राष्ट्रीय स्तर का पहला इवेंट मोटर रैली है. यह मोटर रैली राष्ट्रीय स्तर की है और इसमें देश भर के 25 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें थल सेना, जल सेना जैसे सुरक्षा संस्थानों की टीमों के अलावा कई सिविलियन भी हिस्सा ले रहे हैं.

जानकारी देते कर्नल रूपेंद्र सिंह (Etv Bharat)

जबलपुर से बांधवगढ़ के बीच रैली

व्हीकल फैक्ट्री के अधिकारी कर्नल रूपेंद्र सिंह ने बताया, '' मोटर रैली का आयोजन 17 अक्टूबर को किया जा रहा है. इसमें सुबह 7 बजे जबलपुर के व्हीकल फैक्ट्री से रैली में हिस्सा लेने वाली गाड़ियां बांधवगढ़ के लिए रवाना होगी. पूरी टीम यहां नाइट स्टे करेगी और रैली दूसरे दिन वापस आएगी. इस पूरे ट्रैक पर नेविगेशन के लिए सिग्नल्स और साइन लगाए गए हैं. रैली के रूट को सुरक्षा प्रदान की जाएगी.''

मोटर रैली के लिए खड़े हुए वाहन (ETV Bharat)

जानिए इस मोटर रैली के नियम

मोटर स्पोर्ट के राष्ट्रीय संगठन फेडरेशन ऑफ मदर स्पोर्ट क्लब ने इस इवेंट को नेशनल इवेंट घोषित किया है. मतलब इस रैली को जीतने वाला राष्ट्रीय स्तर की रैलियां में हिस्सा ले पाएगा. मोटर स्पोर्ट के जानकार उमेश रहेजा ने बताया कि यह टीएसडी रैली है. इसमें टाइम स्पीड और डिस्टेंस तीन पैरामीटर पर जजमेंट किया जाएगा. पूरे 400 किलोमीटर के ट्रैक पर गाड़ियों पर मार्शल रैली के साथ-साथ चलेंगे जो यह तय करेंगे कि रैली के लिए जो नियम बनाए गए थे, उन पर प्रतियोगी कितने खरे उतरे हैं.

ये भी पढ़ें:

सुपर रेसिंग ट्रैक पर ट्रकों का जलवा, स्पोर्ट्स कार नहीं ट्रकें हुमच कर भरेंगी रफ्तार

जबलपुर में होगा ऑफ रोडिंग कंपटीशन, 2 एकड़ में बनाई गई खास सड़क, जानिए सब कुछ

पर्यटन विभाग भी ले रहा है हिस्सा

देश भर के 25 प्रतिभागी ले रहे हैं इसमें हिस्सा (ETV Bharat)

इस रैली में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगी तनय मसीह ने कहा, '' रैली में जो कार स्पीड से तय समय के पहले टारगेट पर पहुंचेगी उस पर माइनस मार्किंग होगी और जो बाद में पहुंचेगी उसे भी नंबर का नुकसान होगा. कुल मिलाकर जो कार पूरे नियमों का पालन करते हुए स्पीड को मेंटेन करते हुए सही समय पर पहुंचेगी उसे ही रैली में विजेता माना जाएगा. इस रैली में कुछ महिलाएं भी प्रतियोगी हैं. एक गाड़ी में एक ड्राइवर और एक नेविगेटर होगा.'' मध्य प्रदेश में अभी तक पारंपरिक खेल होते रहे हैं. मोटर स्पोर्ट मध्य प्रदेश के लिए नया खेल है. व्हीकल फैक्ट्री का यह प्रयास न केवल खेल प्रेमियों को नए मौके दे रहा है बल्कि इससे मध्य प्रदेश में पर्यटन की गतिविधियां भी बढ़ेंगी. इसलिए इस रैली में मध्य प्रदेश सरकार का पर्यटन विभाग भी हिस्सा ले रहा है. रैली में जीतने वाले को एक स्पेशल ट्रॉफी दी जा रही है, जो एक टैंक के पिस्टन से बनाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details