पटनाः भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज ईशान किशन मैदान पर चौके-छक्के मारने के लिए मशहूर हैं. क्रिकेट की पिच पर लंबे-लंबे छक्के मारते हैं. अब उनके पिता प्रणव कुमार पांडे ने भी राजनीति की पिच पर कदम रख दिया है. रविवार 27 अक्टूबर को उन्होंने जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की. विधानसभा चुनाव भी होने वाला है. इस बात के कयास लगाये जा रहे हैं कि उन्हें चुनावी मैदान में भी उतारा जा सकता है.
जदयू का मिलन समारोह:जद (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. क्रिकेटर ईशान किशन के पिताप्रणव कुमार पाण्डे के नेतृत्व में उनके कई समर्थकों ने जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, विधान पार्षद ललन सर्राफ, विधान पार्षद संजय गांधी सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कौन हैं प्रणव पांडे:ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडे पेशे से बिल्डर हैं. समाज सेवा में भी उनकी काफी दिलचस्पी रही है. उनका बचपन नवादा में बीता है. लंबे समय से वह पूरे परिवार के साथ पटना में रहते हैं. पटना में उनका मेडिकल स्टोर भी है. ईशान किशन के दादा रामउग्रह सिंह नवादा के गोरडीहा में खेती करते हैं. जबकि दादी सावित्री देवी लेडी डॉक्टर हैं. प्रणव पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों और कार्यों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की.