नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने देशभर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बौद्ध सर्किट पर्यटक ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों को कवर करेगी. आईआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन 1 फरवरी को रवाना होगी और भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों जैसे बोधगया, नालंदा (राजगीर), वाराणसी (सारनाथ), लुम्बिनी, कुशीनगर और श्रावस्ती को कवर करेगी. इस यात्रा का समापन विश्व प्रसिद्ध ताजमहल की शानदार यात्रा के साथ होगा, जो दुनिया के सात अजूबों में से एक है.
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन यात्रा कार्यक्रम के तहत सभी यात्रियों को लुम्बिनी के मायादेवी मंदिर के अलावा पवित्र स्थल पर दर्शन की सुविधा उपलब्ध होगी. यह डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग से रवाना होगी. यह यात्रा 7 रात और 8 दिन की होगी.
इंडियन रेलवे 1 फरवरी को रवाना होने वाली बौद्ध सर्किट स्पेशल ट्रेन के किराए पर 20 प्रतिशत की विशेष छूट दे रहा है, जिसमें प्रवासी भारतीय (NRI), भारतीय मूल के व्यक्ति और विदेशी नागरिकता वाले नागरिकों सहित सभी भारतीय नागरिक शामिल हैं. प्रोमो ऑफर के तहत 7 रात और 8 दिन का पैकेज ट्विन शेयरिंग (दो लोगों के साथ) के आधार पर प्रति व्यक्ति 76,905 रुपये पर उपलब्ध है.
यात्रा शुल्क
आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार, 96 लोगों की क्षमता वाले एसी प्रथम श्रेणी में 7 रात और 8 दिनों के लिए 14,375 रुपये प्रति दिन और कुल 1,15,000 रुपये का शुल्क है, और 60 लोगों की क्षमता वाले एसी द्वितीय श्रेणी में 7 रात और 8 दिनों के लिए 11,875 रुपये प्रति दिन और कुल 95000 रुपये का शुल्क है.