अहमदाबाद:अहमदाबाद में साबरमती नदी के तट पर आज से अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2025 की शुरुआत हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आसमान में तिरंगा गुब्बारा उड़ाकर इस उत्सव का उद्घाटन किया. यह महोत्सव 11 जनवरी से 14 जनवरी तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश से आए पतंगबाज अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा ने बताया कि इस साल के महोत्सव में 47 देशों के 143 पतंगबाजों और भारत के 11 अन्य राज्यों के 52 पतंगबाजों ने भाग लिया है.
अहमदाबाद के अलावा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, राजकोट, वडोदरा, सूरत, शिवराजपुर और धोर्डो में भी पतंगबाजी के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. महोत्सव में कुल 153 अंतरराष्ट्रीय, 68 राष्ट्रीय और 865 गुजरात के पतंगबाज भाग ले रहे हैं. उद्घाटन समारोह में ऋषि कुमार ने आदित्य स्तुति वंदना प्रस्तुत की. इसके बाद, मुख्यमंत्री पटेल और अन्य गणमान्यों ने दुनिया भर से आए पतंगबाजों की परेड का स्वागत किया. इस मौके पर, उत्तरायण उत्सव को लेकर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिससे दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ.
दुनिया भर में प्रसिद्ध पतंग महोत्सव
वहीं, इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि "भारत ने उत्तरायण के इस त्योहार को 'अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव' के रूप में दुनिया भर में प्रसिद्ध किया है." इस साल 11 देशों के राजदूत गुजरात आए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस महोत्सव से 'वोकल फॉर लोकल' अभियान को भी गति मिली है, फूड और क्राफ्ट स्टॉल धारक लाखों रुपये कमाते हैं. पिछले वर्ष इस महोत्सव में साढ़े पांच लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था.