मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

इंदौर के नाम एक और रिकॉर्ड, बना देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट, अमेरिका-सिंगापुर से होगी कनेक्टिविटी - INDIAS FIRST ZERO WASTE AIRPORT

इंदौर एयरपोर्ट देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बन गया. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने जीरो वेस्ट रीसायकल प्लांट का लोकार्पण किया. पढ़ें इंदौर से सिद्धार्थ माछीवाल की रिपोर्ट.

INDIAS FIRST ZERO WASTE AIRPORT
इंदौर बना देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 22, 2024, 4:40 PM IST

Updated : Dec 22, 2024, 6:20 PM IST

इंदौर:''देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट अब जीरो वेस्ट एयरपोर्ट होगा. इतना ही नहीं जल्द ही इंदौर की कनेक्टिविटी अमेरिका, बैंकाक और सिंगापुर जैसे देशों से होगी. इंदौर एयरपोर्ट की क्षमता आगामी 3 साल में 40 लाख से बढ़कर 90 लाख यात्री सालाना हो सकेगी.'' दरअसल रविवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने इंदौर एयरपोर्ट पर आयोजित जीरो वेस्ट रीसायकल प्लांट का लोकार्पण अवसर पर यह घोषणा की. नागरिक उड्डयन मंत्री के पहली बार इंदौर पहुंचे.

इंदौर एयरपोर्ट की देशों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी
किंजरापु राम मोहन नायडू ने इंदौर शहर की स्वच्छता की तारीफ करते हुए आज शहर के स्वच्छता अभियान से इंदौर एयरपोर्ट को जोड़ते हुए यहां 1000 किलो क्षमता का जीरो वेस्ट प्लांट का लोकार्पण किया. वहीं उन्होंने नए एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर का भी शुभारंभ किया जो 55 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. इस दौरान लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''इंदौर एयरपोर्ट की कई देशों से कनेक्टिविटी बढ़ाने की तैयारी है, जिसके तहत सिंगापुर, बैंकाक और अमेरिका को कनेक्ट किया जाएगा. जिससे यहां की कार्गो से कैपेसिटी बढ़ेगी और लोकल कनेक्टिविटी भी अच्छी होगी.''

इंदौर के नाम एक और रिकॉर्ड (ETV Bharat)

90 लाख सालाना होगी यात्रियों की संख्या
किंजरापु राम मोहन नायडू ने कहा, ''इसके लिए कई एयरलाइंस कंपनियों से बात की जा रही है. इंदौर एयरपोर्ट पर बड़े विमान उतारे जा सकें इसके लिए लंबी एयर स्ट्रिप की भी जरूरत होगी. लिहाजा इसके लिए राज्य सरकार से चर्चा की गई है.'' उन्होंने कहा, ''इंदौर एयरपोर्ट की वर्तमान क्षमता 40 लाख यात्री सालाना है जो अब एयरपोर्ट के उपयोग के लिहाज से बढ़ाई जाना जरूरी है. जैसे पहले 55 लाख किया जाएगा और एक पृथक से नई टर्मिनल बिल्डिंग तैयार किए जाने के बाद इंदौर एयरपोर्ट की कैपेसिटी 90 लाख यात्री प्रतिवर्ष होगी.''

जनता और एनडीए घटक दल पीएम मोदी के साथ
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने इस दौरान अंबेडकर के मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा, ''विपक्ष कोई ना कोई राजनीतिक मुद्दा लाकर तोड़ मरोड़कर नैरेटिव सेट करना चाहता है. लेकिन महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव में मिले जन्म से जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि असली और मजबूत नेता कौन हैं. देश भी चाहता है कि मोदी के दर्शनकल्प और सोच के साथ आगे बढ़ें, उसी के तहत हम एनडीए को बल देकर देश की भलाई के लिए काम कर रहे हैं.

इंदौर एयरपोर्ट को मिली यह सौगात
इंदौर एयरपोर्ट पर तैयार नया ATC एवं तकनीकी ब्लॉक 55 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है. जिसमें नए फायर स्टेशन का समावेश है. सात मंजिला एटीसी टावर पुराने टावर के मुकाबले क्षेत्र में दुगना है, अर्थात 180 स्क्वायर मीटर है. इस तरह तकनीकी ब्लॉक 4410 स्क्वायर मीटर है एवं नया फायर स्टेशन 1491 स्क्वायर मीटर है.

यह है वेस्ट एयरपोर्ट का कॉन्सेप्ट
पहले इंदौर एयरपोर्ट को कचरे का निस्तारण करने के लिए नगर निगम को शुल्क चुकाना पड़ता था. लेकिन इस प्लांट के बनने के बाद आने वाले दिनों में एयरपोर्ट इससे कमाई भी करेगा. जीरो वेस्ट बनाने की मूल अवधारणा फोर आर यानी रिड्यूस, रीयूज़, रीसायकल और रीस्टोर है.

एयरपोर्ट पर एयरलाइन्स, दुकानों एवं गार्डन से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे के निस्तारण की व्यवस्था की गई है. इसमें गीले कचरे से कंपोस्ट खाद बनाई जाएगी. वहीं, सूखे कचरे को अलग कर लिया जाएगा. बल्क वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स के हिसाब से 3,000 स्क्वायर फीट की मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी बनाई गई है. इस पूरे प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने में इंडिगो एयरलाइंस सीएसआर फंड से मदद की है. साथ ही, एयरपोर्ट ऑथोरिटी, संस्था आस एवं इंदौर नगर निगम की प्रमुख भूमिका रही है.

Last Updated : Dec 22, 2024, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details