इंदौर:''देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट अब जीरो वेस्ट एयरपोर्ट होगा. इतना ही नहीं जल्द ही इंदौर की कनेक्टिविटी अमेरिका, बैंकाक और सिंगापुर जैसे देशों से होगी. इंदौर एयरपोर्ट की क्षमता आगामी 3 साल में 40 लाख से बढ़कर 90 लाख यात्री सालाना हो सकेगी.'' दरअसल रविवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने इंदौर एयरपोर्ट पर आयोजित जीरो वेस्ट रीसायकल प्लांट का लोकार्पण अवसर पर यह घोषणा की. नागरिक उड्डयन मंत्री के पहली बार इंदौर पहुंचे.
इंदौर एयरपोर्ट की देशों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी
किंजरापु राम मोहन नायडू ने इंदौर शहर की स्वच्छता की तारीफ करते हुए आज शहर के स्वच्छता अभियान से इंदौर एयरपोर्ट को जोड़ते हुए यहां 1000 किलो क्षमता का जीरो वेस्ट प्लांट का लोकार्पण किया. वहीं उन्होंने नए एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर का भी शुभारंभ किया जो 55 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. इस दौरान लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''इंदौर एयरपोर्ट की कई देशों से कनेक्टिविटी बढ़ाने की तैयारी है, जिसके तहत सिंगापुर, बैंकाक और अमेरिका को कनेक्ट किया जाएगा. जिससे यहां की कार्गो से कैपेसिटी बढ़ेगी और लोकल कनेक्टिविटी भी अच्छी होगी.''
90 लाख सालाना होगी यात्रियों की संख्या
किंजरापु राम मोहन नायडू ने कहा, ''इसके लिए कई एयरलाइंस कंपनियों से बात की जा रही है. इंदौर एयरपोर्ट पर बड़े विमान उतारे जा सकें इसके लिए लंबी एयर स्ट्रिप की भी जरूरत होगी. लिहाजा इसके लिए राज्य सरकार से चर्चा की गई है.'' उन्होंने कहा, ''इंदौर एयरपोर्ट की वर्तमान क्षमता 40 लाख यात्री सालाना है जो अब एयरपोर्ट के उपयोग के लिहाज से बढ़ाई जाना जरूरी है. जैसे पहले 55 लाख किया जाएगा और एक पृथक से नई टर्मिनल बिल्डिंग तैयार किए जाने के बाद इंदौर एयरपोर्ट की कैपेसिटी 90 लाख यात्री प्रतिवर्ष होगी.''