लखनऊ: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) मई माह में श्रद्धालुओं को सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगा. आईआरसीटीसी की तरफ से यात्रा का पैकेज लॉन्च किया गया है. 12 दिनों में ट्रेन से ये यात्रा पूरी कराई जाएगी.
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि सातों ज्योतिर्लिंगों की यात्रा की शुरुआत 22 मई से होगी. यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका और भीमाशंकर ज्योतिलिंग के दर्शन कराए जाएंगे. लखनऊ के अलावा योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मीवाई, ललितपुर स्टेशनों से श्रद्धालु ट्रेन पकड सकते हैं. ट्रेन में सेकेंड, थर्ड एसी और स्लीपर क्लास में यात्रा की सुविधा होगी.
उन्होंने बताया कि नाश्ता, दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन और बसों से स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा. ट्रेन में कुल 767 सीटें हैं. इसमें सेकेंड एसी की 49 सीटें, थर्ड एसी की 70 सीटें और स्लीपर की 648 सीटें हैं. मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि स्लीपर में 22.150 रुपये प्रतिव्यक्ति, थर्ड एसी में 36,700 रुपये व सेकेंड एसी में 48.600 रुपये प्रतिव्यक्ति दर है. यात्रा के व्यय की 1.074 रुपये प्रतिमाह की ईएमआई पर भुगतान की सुविधा है.
इस ट्रेन में पैकेज की बुकिंग गोमती नगर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय व वेबसाइट से की जा सकती है. इसके अलावा रेलवे की ओर से बुकिंग के लिए साइट पर कई मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं.
1074 रुपए की EMI पर सात ज्योतिर्लिंगों के करिए दर्शन, 12 दिनों तक करना होगा ट्रेन का सफर - Indian railway - INDIAN RAILWAY
IRCTC ने 1074 रुपए की EMI पर सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का पैकेज लांच किया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
्ेिो
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 23, 2024, 7:49 AM IST