ETV Bharat / bharat

केजरीवाल की हार से खुश होकर आतिशी ने किया डांस; दिल्ली चुनाव के रिजल्ट पर अनुराग ठाकुर का तंज - ANURAG THAKUR ON ATISHI DANCE

बोले- आतिशी ने लगातार नृत्य करके अपनी खुशी का इजहार किया

आतिशी के डांस पर अनुराग का तंज.
आतिशी के डांस पर अनुराग का तंज. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2025, 1:12 PM IST

Updated : Feb 10, 2025, 7:25 AM IST

लखनऊ : देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ बीजेपी नेता और सांसद अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत और आम आदमी पार्टी की हार को लेकर कहा है कि जिस तरह से आतिशी अपनी व्यक्तिगत जीत को लेकर डांस कर रही थीं, उससे स्पष्ट है कि उन्हें अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की हार से कोई दिक्कत नहीं है. यहां तक कि आम आदमी पार्टी की सरकार जाने से भी उनका कोई समस्या नहीं है. इसीलिए वह लगातार नृत्य करके अपनी खुशी का इजहार कर रही हैं. अरविंद केजरीवाल आतिशी को हराना चाहते थे, मगर दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल के सारे दांव फेल कर दिए.


जनता ने भ्रष्टाचार के रोल मॉडल केजरीवाल को नकारा: लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में रविवार को पत्रकारों से अनुराग ठाकुर ने बातचीत की. कहा कि दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचार के रोल मॉडल अरविंद केजरीवाल को नकार दिया. जनता ने यह तय किया है कि उनको तिहाड़ में पहुंचाने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार को वे चुनेंगे. पिछले 10 साल से अधिक समय से दिल्ली की जनता तीन बार तक मुख्यमंत्री रहने वाले अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार से त्रस्त हो चुकी थी. भ्रष्टाचार, घोटाले, नॉन गवर्नेंस ने जनता को बेहाल कर दिया था. जिसका नतीजा है कि दिल्ली की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को विकल्प के तौर पर चुन लिया है. बीजेपी अब अगले 5 साल में दिल्ली को राजधानी का एक वास्तविक स्वरूप प्रदान करेगी. यमुना स्वच्छ नजर आएगी. दिल्ली प्रदूषण मुक्त होगी, ऐसे ही हमारे सभी वादे पूरे किए जाएंगे. दिल्ली में मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल के जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह हमारा संगठन समय आने पर तय कर देगा. विधायक दल अपना नेता चुनेगा.


कांग्रेस पर भी निशाना: दिल्ली में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने एक और नया रिकॉर्ड बना लिया है. राहुल गांधी ने दिल्ली में जीरो सीट आने की हैट्रिक मार दी है. जो अपनी सरकारों के समय देश की जनता का बैंक खाता ना खोल सके, उनका खाता दिल्ली की जनता ने बंद कर दिया है.


मिल्कीपुर में सपा की हार पर ये बोले: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की मिल्कीपुर उपचुनाव में हुई बड़ी जीत को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने आप को अयोध्या का राजा मान रहे थे. अयोध्या के राजा भगवान राम हैं. ऐसे लोगों को जनता ने आइना दिखा दिया है. लोकसभा चुनाव में संविधान संबंधित झूठ और जातिवाद के सहारे सीटें जीत जाने वाले अब राजनीति की वास्तविकता को देख रहे हैं. अवधेश प्रसाद के बयान कि अगर उनका बेटा हार गया तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे, पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि जरूर इस्तीफा देंगे. अखिलेश यादव को इस विषय में सोचना चाहिए कि जो वादा किया, वह निभाना चाहिए.

यह भी पढ़ें : कौन हैं मिल्कीपुर के नवनिर्वचित विधायक चंद्रभानु पासवान, जानिए साधारण कार्यकर्ता से इस मुकाम तक कैसे पहुंचे? - MILKIPUR BY ELECTION RESULT

लखनऊ : देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ बीजेपी नेता और सांसद अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत और आम आदमी पार्टी की हार को लेकर कहा है कि जिस तरह से आतिशी अपनी व्यक्तिगत जीत को लेकर डांस कर रही थीं, उससे स्पष्ट है कि उन्हें अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की हार से कोई दिक्कत नहीं है. यहां तक कि आम आदमी पार्टी की सरकार जाने से भी उनका कोई समस्या नहीं है. इसीलिए वह लगातार नृत्य करके अपनी खुशी का इजहार कर रही हैं. अरविंद केजरीवाल आतिशी को हराना चाहते थे, मगर दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल के सारे दांव फेल कर दिए.


जनता ने भ्रष्टाचार के रोल मॉडल केजरीवाल को नकारा: लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में रविवार को पत्रकारों से अनुराग ठाकुर ने बातचीत की. कहा कि दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचार के रोल मॉडल अरविंद केजरीवाल को नकार दिया. जनता ने यह तय किया है कि उनको तिहाड़ में पहुंचाने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार को वे चुनेंगे. पिछले 10 साल से अधिक समय से दिल्ली की जनता तीन बार तक मुख्यमंत्री रहने वाले अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार से त्रस्त हो चुकी थी. भ्रष्टाचार, घोटाले, नॉन गवर्नेंस ने जनता को बेहाल कर दिया था. जिसका नतीजा है कि दिल्ली की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को विकल्प के तौर पर चुन लिया है. बीजेपी अब अगले 5 साल में दिल्ली को राजधानी का एक वास्तविक स्वरूप प्रदान करेगी. यमुना स्वच्छ नजर आएगी. दिल्ली प्रदूषण मुक्त होगी, ऐसे ही हमारे सभी वादे पूरे किए जाएंगे. दिल्ली में मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल के जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह हमारा संगठन समय आने पर तय कर देगा. विधायक दल अपना नेता चुनेगा.


कांग्रेस पर भी निशाना: दिल्ली में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने एक और नया रिकॉर्ड बना लिया है. राहुल गांधी ने दिल्ली में जीरो सीट आने की हैट्रिक मार दी है. जो अपनी सरकारों के समय देश की जनता का बैंक खाता ना खोल सके, उनका खाता दिल्ली की जनता ने बंद कर दिया है.


मिल्कीपुर में सपा की हार पर ये बोले: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की मिल्कीपुर उपचुनाव में हुई बड़ी जीत को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने आप को अयोध्या का राजा मान रहे थे. अयोध्या के राजा भगवान राम हैं. ऐसे लोगों को जनता ने आइना दिखा दिया है. लोकसभा चुनाव में संविधान संबंधित झूठ और जातिवाद के सहारे सीटें जीत जाने वाले अब राजनीति की वास्तविकता को देख रहे हैं. अवधेश प्रसाद के बयान कि अगर उनका बेटा हार गया तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे, पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि जरूर इस्तीफा देंगे. अखिलेश यादव को इस विषय में सोचना चाहिए कि जो वादा किया, वह निभाना चाहिए.

यह भी पढ़ें : कौन हैं मिल्कीपुर के नवनिर्वचित विधायक चंद्रभानु पासवान, जानिए साधारण कार्यकर्ता से इस मुकाम तक कैसे पहुंचे? - MILKIPUR BY ELECTION RESULT

Last Updated : Feb 10, 2025, 7:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.