दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फुल स्पीड फैन को जीभ से रोक देता है यह व्यक्ति, गिनीज बुक में नाम दर्ज, देखें वीडियो - CRAZY PERSON IN GUINNESS BOOK

सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति लाइन में लगे टेबल फैन को अपनी जीभ से रोकते हुए दिख रहा है. साथ ही उसका नाम गिनीज बुक में दर्ज हो गया है.

This person stops the wings with his tongue, name entered in Guinness Book, watch the video
पंखों को अपनी जीभ से रोक देता है यह व्यक्ति, गिनीज बुक में नाम दर्ज, देखें वीडियो (instagram@guinnessworldrecords)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 30, 2024, 6:12 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 6:24 PM IST

हैदराबाद : कहा जाता है कि यदि कोई भी व्यक्ति जुनून हो तो वह कुछ भी कर सकता है. भारत के एक व्यक्ति ने ऐसा की कारनामा कर दिखाया है. अपने इसी टैलेंट की बदौलत वह न केवल चर्चा का विषय बन गया है, बल्कि उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है.

हालांकि सोशल मीडिया में चल रहे वीडियो को देखकर सभी हैरान हैं. वीडियो में एक व्यक्ति के द्वारा लाइन में लगे टेबल फैन को अपनी जीभा से रोकते हुए देखा जा सकता है. यह दृश्य न केवल चौंकाने वाला है बल्कि उतना ही डराने वाला भी है.

अमूमन लोग आमतौर पर पंखों के तेज घूमते ब्लेड से दूर रहने की हिदायत देते हैं, इससे इतर यह व्यक्ति अपनी जीभ से टेबल फैन के तेज पंखों को रोकते हुए दिख रहा है. ड्रिलमैन के नाम से जाने वाले भारत के क्रांति कुमार पनिकेरा ने यह कारनामा कर दिखाया है. उनकी प्रतिभा की बदौलत उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला.

इतना ही नहीं उन्होंने महज एक मिनट में 57 टेबल फैन के ब्लेड को अपनी जीभ से रोककर यह रिकॉर्ड बनाया. वहीं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो के आने के बाद लोग कई तरह का रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये आदमी वाकई गजब है, लेकिन इसे करना खतरे से खाली नहीं है. वहीं कुछ यूजर इसे 'जोखिम भरा' कहकर आलोचना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-न कार, न डोली, ठेले पर दुल्हन को लेकर निकले दूल्हे राजा, देखें वीडियो

Last Updated : Dec 30, 2024, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details