हैदराबाद : कहा जाता है कि यदि कोई भी व्यक्ति जुनून हो तो वह कुछ भी कर सकता है. भारत के एक व्यक्ति ने ऐसा की कारनामा कर दिखाया है. अपने इसी टैलेंट की बदौलत वह न केवल चर्चा का विषय बन गया है, बल्कि उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है.
हालांकि सोशल मीडिया में चल रहे वीडियो को देखकर सभी हैरान हैं. वीडियो में एक व्यक्ति के द्वारा लाइन में लगे टेबल फैन को अपनी जीभा से रोकते हुए देखा जा सकता है. यह दृश्य न केवल चौंकाने वाला है बल्कि उतना ही डराने वाला भी है.
अमूमन लोग आमतौर पर पंखों के तेज घूमते ब्लेड से दूर रहने की हिदायत देते हैं, इससे इतर यह व्यक्ति अपनी जीभ से टेबल फैन के तेज पंखों को रोकते हुए दिख रहा है. ड्रिलमैन के नाम से जाने वाले भारत के क्रांति कुमार पनिकेरा ने यह कारनामा कर दिखाया है. उनकी प्रतिभा की बदौलत उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला.
इतना ही नहीं उन्होंने महज एक मिनट में 57 टेबल फैन के ब्लेड को अपनी जीभ से रोककर यह रिकॉर्ड बनाया. वहीं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो के आने के बाद लोग कई तरह का रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये आदमी वाकई गजब है, लेकिन इसे करना खतरे से खाली नहीं है. वहीं कुछ यूजर इसे 'जोखिम भरा' कहकर आलोचना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-न कार, न डोली, ठेले पर दुल्हन को लेकर निकले दूल्हे राजा, देखें वीडियो