जैसलमेर. भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सरहद के पास एक बार फिर थार के रेगिस्तान को थर्रा कर भारतीय सेना ने अपने शौर्य व युद्ध कौशल का परिचय दिया है. सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना ने जैसलमेर में स्थित एशिया की सबसे बड़ी फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास कर अपना शौर्य दिखाया. सेना की बैटल एक्स डिवीजन की ओर से रेगिस्तानी इलाके में किए गए इस युद्धाभ्यास के दौरान जवानों ने दिन तो दिन, रात में भी युद्ध अभ्यास किया.
मारक क्षमता का किया प्रदर्शन : सैन्य सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना की ओर से अलग-अलग टुकड़ियों को यह ठोस प्रशिक्षण दिया गया. बता दें कि सेना के जवानों को आपात परिस्थितियों के लिए हमेशा तैयार रहना होता है. ऐसे में भारतीय सेना की बैटल एक्स डिवीजन की ओर से हुए इस युद्धाभ्यास में उन्हें बड़े पैमाने पर परीक्षण दिया गया, ताकि आपात परिस्थितियों के लिए भारतीय सेना के जवान हमेशा तैयार रहे. वहीं, भारतीय सेना के जवानों ने पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में इस युद्धाभ्यास के दौरान अपनी मारक क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया.