जम्मू : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि भारत के पास अपनी धरती से दुश्मन पर हमला करने की ताकत है. जम्मू संभाग के कठुआ जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, 'भारत के पास हमारी धरती से दुश्मन के इलाके में हमला करने की ताकत है क्योंकि हमारे पास दुनिया की सबसे अच्छी सैन्य ताकत है.'
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सभी मोर्चों पर दुनिया का सबसे मजबूत देश बनकर उभरा है. हमने 28 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए अपनी ताकत साबित की.' उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और कांग्रेस जैसे क्षेत्रीय दलों ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए अनुच्छेद 370 का दुरुपयोग किया.
वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, 'मैंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की कश्मीर में बर्फ से खेलते हुए तस्वीरें देखीं. अगर अनुच्छेद 370 अभी भी वहां होता तो वे बर्फ से कैसे खेल सकते थे? महबूबा मुफ्ती ने एक बार कहा था कि 'खून की नदियां बहेंगी जम्मू-कश्मीर में अगर आर्टिकल 370 जाएगा.' मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, खून की नदियां नहीं, बल्कि विकास और समृद्धि के साथ दूध और पानी की धाराएं जम्मू-कश्मीर में बहेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर अनुच्छेद 370 हट जाएगा तो जम्मू-कश्मीर में कोई भी 'तिरंगा' नहीं उठाएगा. लेकिन आज हर घर और सरकारी भवन पर तिरंगा ऊंचा लहरा रहा है.'