दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गरजे, कहा, भारत के पास दुश्मन के इलाके में हमला करने की ताकत - Defence Minister Rajnath Singh

Rajnath Singh in election rally at Kathua district, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर में कहा कि भारत के पास दुश्मन के इलाके में हमला करने की ताकत है. उक्त बातें उन्होंने कठुआ जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहीं.

DEFENCE MINISTER RAJNATH SINGH
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

By IANS

Published : Apr 15, 2024, 5:48 PM IST

जम्मू : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि भारत के पास अपनी धरती से दुश्मन पर हमला करने की ताकत है. जम्मू संभाग के कठुआ जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, 'भारत के पास हमारी धरती से दुश्मन के इलाके में हमला करने की ताकत है क्योंकि हमारे पास दुनिया की सबसे अच्छी सैन्य ताकत है.'

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सभी मोर्चों पर दुनिया का सबसे मजबूत देश बनकर उभरा है. हमने 28 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए अपनी ताकत साबित की.' उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और कांग्रेस जैसे क्षेत्रीय दलों ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए अनुच्छेद 370 का दुरुपयोग किया.

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, 'मैंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की कश्मीर में बर्फ से खेलते हुए तस्वीरें देखीं. अगर अनुच्छेद 370 अभी भी वहां होता तो वे बर्फ से कैसे खेल सकते थे? महबूबा मुफ्ती ने एक बार कहा था कि 'खून की नदियां बहेंगी जम्मू-कश्मीर में अगर आर्टिकल 370 जाएगा.' मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, खून की नदियां नहीं, बल्कि विकास और समृद्धि के साथ दूध और पानी की धाराएं जम्मू-कश्मीर में बहेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर अनुच्छेद 370 हट जाएगा तो जम्मू-कश्मीर में कोई भी 'तिरंगा' नहीं उठाएगा. लेकिन आज हर घर और सरकारी भवन पर तिरंगा ऊंचा लहरा रहा है.'

उन्होंने पूछा, 'भाजपा के संकल्प पत्र में, प्रधानमंत्री मोदी ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त इलाज में शामिल करने का आश्वासन दिया है, चाहे वे किसी भी आय वर्ग के हों. पीएम मोदी के अलावा और कौन ऐसा कर सकता है?' उन्होंने लोगों से डॉ. जितेंद्र सिंह के पक्ष में भारी संख्या में मतदान करने की अपील की और कहा कि भाजपा महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, 'जाति और रंग की परवाह किए बिना, हमने यह सुनिश्चित किया है कि महिलाओं की हर तरह से सुरक्षा हो. हमने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तीन तलाक को खत्म किया. यह बहुत बड़ा अन्याय था कि अगर कोई पुरुष किसी महिला से शादी करेगा, तो उसे केवल तीन बार तलाक कहकर तलाक देने का अधिकार था.' भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह तीसरी बार कठुआ-उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुख्य मुकाबला कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के जी.एम. सरूरी से है. इस सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होना है.

ये भी पढ़ें -गाजियाबाद में गरजे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कहा- INDI एलायंस का 'मोये-मोये' करेगी जनता

ABOUT THE AUTHOR

...view details