दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

I.N.D.I.A ब्लॉक की आंधी, 4 जून के बाद मोदी नहीं रहेंगे पीएम: राहुल - lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी की रैली की फोटो पोस्ट कर भाजपा पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि 4 जून के बाद नरेंद्र मोदी पीएम नहीं रहेंगे.

Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Vadra
राहुल गांधी प्रियंका गांधी (ETV Bharat)

By PTI

Published : May 11, 2024, 10:59 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि I.N.D.I.A ब्लॉक (INDIA bloc) की आंधी हर जगह है और नरेंद्र मोदी चार जून के बाद प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे.

उन्होंने महाराष्ट्र के नुंदुरबार में प्रियंका गांधी की रैली में उमड़ी भीड़ की फोटो एक्स पर पोस्ट करते हुए यह बात कही. राहुल गांधी ने लिखा, 'महाराष्ट्र हो या उत्तर प्रदेश, हरियाणा हो या बिहार, हर जगह I.N.D.I.A की आंधी चल रही है. मैं फिर कहता हूं- 4 जून के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे.'

प्रियंका गांधी की पोस्ट में कांग्रेस की रैली में भारी भीड़ जुटती दिख रही है. उन्होंने कहा कि 'इस उत्साहपूर्ण स्वागत के लिए नंदुरबार, महाराष्ट्र की जनता का हृदय से आभार. महाराष्ट्र का संदेश साफ है I.N.D.I.A की सरकार बनने जा रही है.'

शनिवार को नंदुरबार में प्रियंका गांधी ने रैली कर पीएम मोदी पर निशाना साधा था. नंदुरबार लंबे समय तक कांग्रेस का गढ़ रहा, लेकिन पार्टी 2014 में पहली बार हार गई. भाजपा की हीना गावित ने कांग्रेस के नौ बार के सांसद माणिकराव गावित को हराया, जो 1981 से इस सीट पर काबिज थे. इस बार हीना गावित के मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार गोवाल पाडवी हैं. मार्च में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इसी इलाके से गुजरी थी.

ये भी पढ़ें

पीएम मोदी जो भी कहते हैं उसका कोई मतलब नहीं है, वह सिर्फ चुनाव के लिए है : प्रियंका गांधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details