दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Loktantra Bachao Rally: मंच से केजरीवाल का पोस्टर हटने के बाद आए कांग्रेस के दिग्गज नेता - India alliance rally - INDIA ALLIANCE RALLY

India alliance rali: इंडिया गठबंधन की रैली में देश की विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर हमला बोला. इसके अलावा रैली में एक दिलचस्प वाक्य भी हुआ... जानिए क्या

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 31, 2024, 7:28 PM IST

Updated : Mar 31, 2024, 8:00 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी एकता के गठबंधन की रैली में मुद्दा सिर्फ अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी ही नहीं रहा. विपक्षी एकता के इंडिया गठबंधन के इस मंच से देश की विभिन्न पार्टियों से आए नेताओं ने केंद्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को केंद्र से हटाने और लोकतंत्र बचाने की बात कही. शायद इसी वजह से पोडियम पर लगे पोस्टर जिसमें अरविंद केजरीवाल को सलाखों के पीछे दर्शाया गया. इसका कांग्रेस के नेताओं ने विरोध किया. इस पोस्टर को हटाने के बाद ही कांग्रेस के दिग्गज नेता मंच पर आए.

यह भी पढ़ें-गोपाल राय का भाजपा पर हमला, कहा- जेपी नड्डा को ईडी कब भेजेगी नोटिस

इंडिया गठबंधन बैनर तले तानाशाही हटाओ लोकतंत्र बचाओ नाम आयोजित रैली में इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों के नेता पहुंचे. सभी नेताओं ने सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर भी सहानुभूति व्यक्त की. राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया.

केजरीवाल व सोरेन की पत्नी दिया गया मंच

सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, जेल में बंद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह, सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम को स्थान दिया गया. सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन को मंच से बोलने का मौका दिया गया. सुनीता केजरीवाल ने अपने पति सीएम केजरीवाल का संदेश पढ़ा और आगामी लोकसभा चुनाव में कई वादों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल स्वतंत्रता सेनानी थे, उस वक्त वे शहीद हो गए थे फिर भारत मां की सेवा के लिए आ गए हैं. वहीं हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना ने जमकर भाजपा पर निशाना साधा. जेल में बंद संजय सिंह, सत्येंद्र जैन की पत्नी को बोलने का मौका नहीं दिया गया.

सबसे ज्यादा कांग्रेस के हिस्से में रहा मंच

इंडिया गठबंधन की इस रैली में मंच पर कांग्रेस के पार्टी के नेताओं को सबसे अधिक बोलने का मौका मिला. कांग्रेस से सबसे पहले दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने भाषण दिया. इसके बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व उनके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाषण दिया. इसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने इंडिया गठबंधन की पांच मांगे रखी. वहीं, आम आदमी पार्टी से दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने स्वागत भाषण दिया. भगवंत मान ने भाषण दिया. आप नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंच संचालन किया.

यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल शेर हैं, ये ज्यादा दिन तक जेल में नहीं रख पाएंगे : सुनीता केजरीवाल

Last Updated : Mar 31, 2024, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details