अजमेर.राजस्थान के अजमेर टाडा कोर्ट ने आतंकवादी सुख दर्शन सिंह के घर में भारी मात्रा में हथियार मिलने के मामले में उसे सात साल की सजा सुनाई है. टाडा कोर्ट ने गुरुवार को अपना फैसला सुनाते हुए आरोपी सुख दर्शन सिंह को आर्म्स एक्ट के मामले में 7 वर्ष और अन्य धाराओं में 5-5 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है. विशिष्ट लोक अभियोजक टाडा कोर्ट बृजेश पांडे ने बताया कि जनवरी 1989 को पाकिस्तान बॉर्डर पार करते हुए चार खालिस्तानियों को गिरफ्तार किया गया था.
इन आरोपियों में से एक ज्ञान सिंह से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह चारों आरोपी गोला बारूद लेने के लिए पाकिस्तान जा रहे थे. उसने पूछताछ में यह भी बताया कि वह पहले भी पाकिस्तान से खालिस्तान मूवमेंट के लिए हथियार ला चुके हैं. आरोपी ज्ञान सिंह से हुई पूछताछ में सुख दर्शन सिंह का नाम सामने आया था. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि सुख दर्शन सिंह के घर 10 एके 56 राइफल्स और 6 हजार 280 कारतूस जमीन में दबाकर छुपा रखें है. पुलिस ने सुख दर्शन सिंह के घर आरोपी ज्ञान सिंह को ले जाकर तस्दीक कराई. जहां सुख दर्शन सिंह के घर पर खुदाई में पुलिस ने करवाई कर वहां हथियारों की बड़ी खेप बरामद हुई. पुलिस ने मौके से सुख दर्शन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी सुख दर्शन सिंह के खिलाफ टाडा एक्ट, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किए गए.