राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

सिरोही में शैतान की करतूत, जमीन में गाड़ दी नशे की खेप, भनक लगी तो पुलिस ने खोद डाला खेत - illegal liquor - ILLEGAL LIQUOR

सिरोही के रेवदर में पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 576 शराब के कार्टन जब्त किए हैं. पुलिस ने इस सिलसिले में एक युवक को भी हिरासत में लिया है. युवक इतना शातिर था कि उसने नशे की खेप को खेत में गाड़ दिया था और उसपर फसल की बुवाई कर रखी थी.

अवैध शराब का जखीरा पकड़ा
अवैध शराब का जखीरा पकड़ा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 1, 2024, 11:19 AM IST

सिरोही में शैतान की करतूत, जमीन में गाड़ दी नशे की खेप

सिरोही.अवैध शराब छुपाने के लिए माफिया जैसी चालबाजी करते हैं, राजस्थान के सिरोही में भी ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला. रेवदर इलाके के शराब माफिया ने जमीन के नीचे 576 कार्टन अवैध शराब छुपा रखी थी. उसके ऊपर बाजरे की फसल लगा रखा था. जिले के रेवदर उपखण्ड के जालमपुरा में मंडार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का जखीरा जब्त किया है. खास बात ये है कि इन शराब के कार्टन को खेत के अंदर छुपाया गया था. पुलिस ने खेत को खोदकर अंदर छुपाई गई शराब को ज़ब्त किया है. एसएचओ रविंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब निर्मित शराब के 576 कार्टन के साथ एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है.

मण्डार थानाधिकारी एसएचओ रविंद्र पाल सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जालमपुरा में एक खेत के अंदर अवैध शराब का बड़ा जखीरा छुपाया गया है. एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर एएसपी प्रभुदयाल धानिया व सीओ रूप सिंह के सुपरविजन में पुलिस ने शराब के लिए तलाशी अभियान चलाया. जालमपुरा में शैतान सिंह के खेत में से अवैध शराब का ज़ख़ीरा मिला.

पढ़ें: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का एक्शन, गैंगस्टर्स को फर्जी पासपोर्ट से विदेश भेजने वाला मास्टरमाइंड उत्तराखंड से गिरफ्तार - Action Of Anti Gangster Task Force

रविंद्रपाल सिंह ने बताया कि खेत में करीब 5 से 6 फीट अंदर खोदकर शराब को छुपाया गया था और इसके ऊपर बाजरे की फसल बोई गई थी, ताकि यहाँ किसी को शक ना हो. पुलिस ने करीब 12 घंटों तक पूरे खेत में जेसीबी से खुदाई करवाते हुए रविवार देर रात को 576 कार्टन अवैध शराब बरामद की और शैतान सिंह को हिरासत में लिया. जानकारी में सामने आया है कि जिस ट्रक से ये शराब डिलीवरी हुई थी उसे जालोर जिले की जसवंतपुरा पुलिस ने क़रीब 20-25 दिन पहले ज़ब्त किया था. पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details