सिरोही.अवैध शराब छुपाने के लिए माफिया जैसी चालबाजी करते हैं, राजस्थान के सिरोही में भी ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला. रेवदर इलाके के शराब माफिया ने जमीन के नीचे 576 कार्टन अवैध शराब छुपा रखी थी. उसके ऊपर बाजरे की फसल लगा रखा था. जिले के रेवदर उपखण्ड के जालमपुरा में मंडार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का जखीरा जब्त किया है. खास बात ये है कि इन शराब के कार्टन को खेत के अंदर छुपाया गया था. पुलिस ने खेत को खोदकर अंदर छुपाई गई शराब को ज़ब्त किया है. एसएचओ रविंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब निर्मित शराब के 576 कार्टन के साथ एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है.
मण्डार थानाधिकारी एसएचओ रविंद्र पाल सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जालमपुरा में एक खेत के अंदर अवैध शराब का बड़ा जखीरा छुपाया गया है. एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर एएसपी प्रभुदयाल धानिया व सीओ रूप सिंह के सुपरविजन में पुलिस ने शराब के लिए तलाशी अभियान चलाया. जालमपुरा में शैतान सिंह के खेत में से अवैध शराब का ज़ख़ीरा मिला.