गोड्डा:साइबर अपराधी अब राज्य के आला अधिकारियों के नाम फर्जी आईडी बनाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं. इसी क्रम में गोड्डा डीसी जीशान कमर के नाम फेक व्हाट्सएप आईडी बना कर ठगी का प्रयास करने की बात सामने आई है. हालांकि पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.
श्रीलंका से तार जुड़े होने की आशंका
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि जिस नंबर से डीसी के नाम फेक व्हाट्सएप आईडी बनाया गया है उसका कोड +94 से है, जो श्रीलंका का कोड है. इससे इस बात की आशंका है साइबर अपराधियों के तार पड़ोसी मुल्क श्रीलंका से जुड़े हैं या फिर झारखंड में सक्रिय साइबर अपराधियों का आका पूरे सिस्टम को श्रीलंका से ही संचालित कर रहा है.
डीसी ने लोगों को किया सचेत
वहीं मामले सामने आने के बाद गोड्डा डीसी जीशान कमर ने लोगों को संदेश के माध्यम से सचेत किया है.गोड्डा डीसी जीशान कमर ने कहा है कि +94 784553672 नंबर से यदि किसी प्रकार का व्हाट्सएप संदेश प्राप्त होता है तो अविलंब उक्त नंबर को ब्लॉक कर दें. उक्त नंबर पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दें और न ही दिए गए लिंक को क्लिक करें.
संदिग्ध मैसेज आने पर पुलिस को दें सूचना
अगर गोड्डा डीसी के नाम से कोई व्हाट्सएप पर पैसे की डिमांड करे तो सावधान हो जाएं. किसी प्रकार का लेनदेन करने से बचें. ऐसा संदिग्ध मैसेज आने पर तुरंत उपायुक्त कार्यालय को इस बारे में सूचित करें और पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं.
सूचना और जनसंपर्क विभाग ने जारी किया संदेश