कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी आज आयोजित कर रही है. यह परीक्षा देश और विदेश के 571 शहरों में आयोजित हो रही है. इसके लिए एनटीए ने 5000 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए हैं. भारत के 557 शहरों व 14 विदेशी शहरों में नीट की परीक्षा आयोजित की जा रही है. एग्जाम के लिए 24 लाख कैंडिडेट परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड है. राजस्थान में 1.97 लाख कैंडिडेट परीक्षा देंगे. इसके लिए परीक्षा केंद्र पर सुबह 11 से 1:30 बजे तक प्रवेश दिया गया. आज दोपहर 2 से शाम 5:20 बजे के बीच परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न कोर्सेज के लिए देशभर के मेडिकल, डेंटल, आयुष, वेटरनरी तथा चयनित नर्सिंग कॉलेजों में 2 लाख 10 हजार सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के कोऑर्डिनेटर राजस्थान प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि एडमिट कार्ड 3 पेज का है, जिसमें सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म है. दूसरा पेज पोस्टकार्ड साइज के फोटो के लिए है. सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरकर परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा. इस सेल्फ डिक्लेरेशन में तीन बॉक्स दिए गए हैं. पहले बॉक्स में आवेदन के दौरान अपलोड किया गया रंगीन फोटो चस्पा कर ले जाना होगा. दूसरे बॉक्स में बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लगाना होगा. तीसरे बॉक्स में विद्यार्थी को परीक्षा कक्ष में ही उपयोग में लेना है. अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपलोड किए सिग्नेचर करने है, लेकिन यह हस्ताक्षर परीक्षा केंद्र में इनविजीलेटर के सामने ही करने होंगे. दूसरे पेज पर बनाए गए बॉक्स में पोस्टकार्ड साइज ( 4 गुना 6) का रंगीन फोटो चस्पा कर ले जाना है. इस पेज पर भी इनविजीलेटर और स्टूडेंट्स को साइन करने होंगे, लेकिन यह साइन भी परीक्षा कक्ष में ही इनविजीलेटर के सामने होंगे.
इन बातों का रखें ध्यान - :
- पारदर्शी पानी की बोतल और सेनिटाइजर ले जा सकेंगे.
- सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म साथ लाएं.
- बड़े बटन वाले कपड़े व मोटी सोल के जूतों के साथ प्रवेश नहीं मिलेगा.
- एडमिट कार्ड के साथ उन्हें सरकार की तरफ से जारी किए गए कोई भी एक ओरिजिनल आईडी कार्ड को भी लेकर जाना होगा. इनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, 12th बोर्ड एडमिट कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, आधार इनरोलमेंट स्लिप विद फोटो मान्य होंगे. फोटोकॉपी या फिर मोबाइल फोन में इन डॉक्यूमेंट को दिखाना मान्य नहीं होगा.
- परीक्षा समय खत्म होने के बाद जब तक इनविजीलेटर नहीं कहे तब तक विद्यार्थी को अपनी सीट नहीं छोड़नी है.
- एग्जाम के बाद अभ्यर्थी ओएमआर शीट की ओरिजिनल व ऑफिस कॉपी, एडमिट कार्ड इनविजीलेटर को जमा कराएं. ऐसा नहीं करने पर विद्यार्थियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी, जिसमें परीक्षा से डिसक्वालीफाई भी किया जा सकता है.
- एनटीए ने सलाह दी है कि परीक्षा केंद्र को एक दिन पहले जाकर देख लें, ताकि परीक्षा के दिन उन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो.