जोधपुर.आईआईटी जोधपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के रिसर्च ग्रुप ने एक ऐसा उपकरण बनाया है जिसके जरिए अब बीमारियों का पता लगाने के लिए प्रारंभिक खून की जांच स्मार्ट फोन में अटैच कर के कर सकते हैं. अब ब्लड सैंपल के जांच के लिए डायग्नोस्टिक सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस उपकरण के जरिए लेबोरेटरी पेपर बेस्ड एनालिटिक तकनीक से और वो भी सस्ती जांच हो सकेगी. इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी. फिलहाल ये प्रोटोटाइप है. इस उपकरण के बन जाने के बाद कोई भी शख्स खुद ही घर बैठे आसानी से टेस्ट कर जांच के नतीजे जान सकेगा. वहीं, इस प्रोटोटाइप को आने वाले दिनों में अलग-अलग चरणों में विभिन्न टेस्ट के लिए विकसित किया जाएगा. शुरुआत में ग्लूकोज के कृत्रिम सैंपल की जांच की गई है. ऐसे में अब आने वाले समय में इसके क्लीनिकल ट्रायल किए जाएंगे.
अब घर बैठे हो सकेगी ब्लड सैंपल की जांच :आईआईटी के मैकेनिकल विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अंकुर गुप्ता ने बताया कि इस तंत्र के इस्तेमाल के लिए एक एप्लिकेशन बनाई गई है. इस एप्लिकेशन के जरिए स्मार्ट फोन को कनेक्ट कर परिणाम प्राप्त हो सकेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि पेपर पर ब्लड डालने पर जो रिएक्शन आएगा, उसकी तस्वीर खींचकर एप्लीकेशन में अपलोड करनी होगी जिससे पूरी डिटेल जानकारी मिलेगी. वहीं, ग्लूकोज के अलावा आने वाले समय में यूरिक एसिड, लैक्टेट की जांच भी हो सकेगी. डॉ. गुप्ता ने बताया कि जिस तरह से ग्लूको मीटर में स्ट्रीप से ग्लूकोज की जांच होती है, ठीक वैसे ही हम लेबोरेटरी पेपर विकसित किए हैं. ऐसे में बिना मशीन के इस्तेमाल के स्मार्ट फोन की मदद से सटीक परिणाम जाने जा सकेंगे.