चंडीगढ़: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 29 अगस्त को आईसी 814-द कंधार हाइजैक वेब सीरीज रिलीज हुई. जिसके बाद से इस वेब सीरीज पर विवाद (Ic814 Kandahar Hijack Controversy) जारी है. लोगों का गुस्सा ऐसा भड़का कि सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड चल पड़ा. विवाद बढ़ता देख सरकार ने एक्शन लिया और इस सीरीज के सिलसिले में नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को तलब किया.
आईसी 814-द कंधार हाइजैक वेब सीरीज: लोगों का दावा है कि जिन आतंकियों ने प्लेन को हाईजैक किया था. वो सभी मुस्लिम थे, लेकिन उन्हें बचाने के लिए फिल्म निर्माताओं ने उनका नाम बदलकर 'शंकर' और 'भोला' कर दिए. इससे दर्शकों की भावनाएं आहत हुई हैं. इस बीच चंडीगढ़ की पूजा कटारिया ने कंधार हाईजैक की पूरी कहानी बताई है. हाईजैक के वक्त पूजा कटारिया हवाई जहाज में मौजूद थी. पूजा ने नेटफ्लिक्स आईसी 814 कंधार हाईजैक विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी.
खौफ के वो लम्हे: आईसी-814 कंधार हाईजैक के वक्त प्लेन में मौजूद रही पूजा कटारिया ने कहा "विमान में 5 आतंकवादी सवार थे. उड़ान भरने के आधे घंटे बाद आतंकवादियों ने घोषणा की कि विमान अपहरण कर लिया गया है. हम घबरा गए थे. हमें अपना सिर नीचे रखने के लिए कहा गया. हमें ये भी नहीं पता था कि हम कंधार में हैं. लोगों को घबराहट हो रही थी. 'बर्गर' नाम का एक आतंकवादी दोस्ताना व्यवहार रखता था. उसने लोगों की मदद की, ताकि लोगों को पैनिक अटैक ना आए.