हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

कंधार हाईजैक की अनकही कहानी, सरवाइवर पूजा कटारिया की जुबानी - Ic814 Kandahar Hijack Controversy - IC814 KANDAHAR HIJACK CONTROVERSY

Kandahar Hijack Controversy: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 29 अगस्त को रिलीज हुई आईसी 814-द कंधार हाइजैक वेब सीरीज पर विवाद (Ic814 Kandahar Hijack Controversy) जारी है. इस बीच चंडीगढ़ की कंधार हाईजैक सरवाइवर पूजा कटारिया ने आपबीती बताई और विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी.

Kandahar Hijack Controversy
Kandahar Hijack Controversy (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 4, 2024, 1:17 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 7:33 PM IST

चंडीगढ़: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 29 अगस्त को आईसी 814-द कंधार हाइजैक वेब सीरीज रिलीज हुई. जिसके बाद से इस वेब सीरीज पर विवाद (Ic814 Kandahar Hijack Controversy) जारी है. लोगों का गुस्सा ऐसा भड़का कि सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड चल पड़ा. विवाद बढ़ता देख सरकार ने एक्शन लिया और इस सीरीज के सिलसिले में नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को तलब किया.

आईसी 814-द कंधार हाइजैक वेब सीरीज: लोगों का दावा है कि जिन आतंकियों ने प्लेन को हाईजैक किया था. वो सभी मुस्लिम थे, लेकिन उन्हें बचाने के लिए फिल्म निर्माताओं ने उनका नाम बदलकर 'शंकर' और 'भोला' कर दिए. इससे दर्शकों की भावनाएं आहत हुई हैं. इस बीच चंडीगढ़ की पूजा कटारिया ने कंधार हाईजैक की पूरी कहानी बताई है. हाईजैक के वक्त पूजा कटारिया हवाई जहाज में मौजूद थी. पूजा ने नेटफ्लिक्स आईसी 814 कंधार हाईजैक विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी.

खौफ के वो लम्हे: आईसी-814 कंधार हाईजैक के वक्त प्लेन में मौजूद रही पूजा कटारिया ने कहा "विमान में 5 आतंकवादी सवार थे. उड़ान भरने के आधे घंटे बाद आतंकवादियों ने घोषणा की कि विमान अपहरण कर लिया गया है. हम घबरा गए थे. हमें अपना सिर नीचे रखने के लिए कहा गया. हमें ये भी नहीं पता था कि हम कंधार में हैं. लोगों को घबराहट हो रही थी. 'बर्गर' नाम का एक आतंकवादी दोस्ताना व्यवहार रखता था. उसने लोगों की मदद की, ताकि लोगों को पैनिक अटैक ना आए.

'आतंकियों ने सात दिन भूखा रखा': 'बर्गर' नाम के आतंकी ने प्लेन में मौजूद यात्रियों को अंताक्षरी खेलने के लिए कहा. इसके अलावा एक आतंकवादी 'डॉक्टर' था. जिसने इस्लाम धर्म अपनाने पर बहुत सारे भाषण दिए. उनमें अन्य आतंकवादियों के नाम 'भोला' और 'शंकर' थे. वो एक दूसरे को इसी नाम से पुकारते थे. हमें तो बाहर आकर सारी कहानी का पता चला. प्लेन के अंदर तो पता ही नहीं चल रहा था कि हम कहां है और कहां नहीं. हमें उनक लोगों ने करीब सात दिन बंधक बनाए रखा. इस दौरान खाने को एक सेब मिला."

वेब सीरीज विवाद पर क्या बोली पूजा? वेब सीरीज के विवाद पर पूजा ने कहा कि ये वेब सीरीज मनोरंजन के उद्देश्य से बनाई गई थी. मुझे नहीं पता कि लोग क्यों नाराज हो रहे हैं. प्लेन में हम सभी उनको इन्हीं नाम से जानते थे. क्योंकि वो एक दूसरे को भोला, शंकर, बर्गर और डॉक्टर कहकर पुकारते थे. पूजा ने कहा कि शायद भारतीय सरकार अमृतसर में विमान पर कमांडो हमला करने की कोशिश कर सकती थी, फिर ये भारत के बाहर उड़ान नहीं भर सकता था, लेकिन पता नहीं इसमें कितनी कैजुअल्टी हो सकती थी.

ये भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर क्रैश में झज्जर के जवान कर्ण सिंह शहीद, रेस्क्यू करने में थी महारथ, पैतृक गांव डावला में सन्नाटा - Coast Guard Karn Singh

Last Updated : Sep 4, 2024, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details