नासिक: महाराष्ट्र के नासिक के निफाड़ तालुका में मंगलवार को सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसे विंग कमांडर बोकिल और उनके सेकेंड इन कमांड बिस्वास उड़ा रहे थे. पायलट और सह-पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन उन्हें मामूली चोटें आईं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान शिरसगांव के पास एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. दोहरे इंजन वाले विमान में आग लग गई और दुर्घटना स्थल के पास भीड़ जमा हो गई. ऐसा कहा जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण यह दुर्घटना हुई. विमान के दोनों पायलट दुर्घटना से पहले पैराशूट से उतर गए.
नासिक में वायुसेना का सुखोई 30 फाइटर जेट क्रैश, पायलट घायल - Sukhoi 30 Crash - SUKHOI 30 CRASH
Sukhoi 30 fighter jet crashed in Nashik: महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को भारतीय वायुसेना का सुखोई लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट और सह-पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल आए, उन्हें मामूली चोटें आई हैं.
Published : Jun 4, 2024, 2:56 PM IST
|Updated : Jun 4, 2024, 5:40 PM IST
विमान ने महाराष्ट्र के नासिक के स्थित एचएएल के रनवे से उड़ान भरी थी और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा ओवरहॉलिंग के बाद यह परीक्षण उड़ान पर था. पायलटों ने विमान में तकनीकी खराबी की सूचना दी. सूत्रों ने बताया कि सुखोई-30एमकेआई फिलहाल भारतीय वायुसेना के बेड़े में नहीं है. इस घटना में दोनें पायलट घायल हो गए, विमान पूरी तरह जल गया. एचएएल अब जांच करेगा कि वास्तव में दुर्घटना किस कारण से हुई. विमान दुर्घटना की खबर सुनते ही नागरिक घटनास्थल पर पहुंचे, भीड़ को रोकने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई हैं, पायलटों को चिकित्सा उपचार मुहैया कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र के रायगढ़ में शिवसेना नेता को लेने जा रहा हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त