दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोलू-2 का वजन इतना ज्यादा कि चकरा जाएंगे आप, एसी में रहकर खाता है ड्राइ फ्रूट, पीता है देसी घी - HYDERABAD SADAR FESTIVAL

Hyderabad Sadar Festival: गोलू पर हर दिन पांच से 6 हजार का खर्चा आता है, लेकिन बेचने का कोई इरादा नहीं है.

HYDERABAD SADAR FESTIVAL
सदर सम्मेलन में गोलू टू (PTI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2024, 1:51 PM IST

Updated : Nov 2, 2024, 1:56 PM IST

हैदराबाद:तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शनिवार को सदर सम्मेलन में आने वाले सभी लोगों का ध्यान सिर्फ एक ही जगह पर था. सात फीट से ज्यादा ऊंचा, 14 फीट लंबा और 3 हजार किलो वजन वाला 'गोलू टू' इस सम्मेलन का आकर्षण का केंद्र रहा. बता दें, इस सदर सम्मेलन में चैंपियन बैलों को शामिल किया जाता है. यादव समुदाय हर साल दिवाली के बाद बैलों का फेस्टिवल सदर सम्मेलन मनाता है. इस खास कार्यक्रम में अलग-अलग खासियत और बड़ी कद-काठी वाले चैंपियन बैलों को पेश किया जाता है.

अखिल भारतीय यादव महासभा प्रदेश के महासचिव एडला हरिबाबू यादव ने गोलू के बारे में बताते हुए कहा कि ड्राइ फ्रूट इसकी डाइट है. सुबह-शाम यह दूध पीता है. इसके आलावा सेब खाता है शुद्ध असली घी पीता है. इसको हर दिन मॉर्निंग वॉक पर भी ले जाते हैं. इसके बाद घंटों तक मसाज ऑयल से इसकी जमकर मसाज की जाती है. इसको ज्यादा गर्मी से बचाने के लिए अलग कमरे में कूलर और एयरकंडीशनर की भी व्यवस्था की जाती है.

सदर सम्मेलन में गोलू टू (PTI)

एडला हरिबाबू यादव के बेटे अभिनंदन ने बताया कि इसकी फिटनेस को मेनटेन रखने के लिए दूध पिलाते हैं. हफ्ते में एक बार एक केजी घी पिलाते हैं. सेब, केला, गन्ने का जूस, ड्राइफ्रूट के लड्डू और काजू, बादाम, पिस्ता, खजूर के लड्डू अलग से खिलाते हैं. ये सारे चीज इसकी अच्छी ब्रीडिंग के लिए का जाती हैं. उन्होंने कहा कि इसका स्पर्म जो ब्रीड करते हैं वो जब उसका मोर्टालिटी और क्वालिटी अच्छा रहता है. हर दिन इसकी देखभाल पर करीब पांच हजार रुपये से ज्यादा का खर्च आता है. पूरे सालभर में इस पर लाखों का खर्च आता है. लोग खरीदने के लिए करोड़ो रुपये देने को तैयार हैं, लेकिन हमलोग इसे बेचेंगे नहीं.

वहीं, जब सम्मेलन के आयोजकों से बात की गई तो उन लोगों ने कहा कि इस साल का सदर सम्मेलन कुछ खास होगा. उनके मुताबिक इस बार परंपरा, उत्सव और सामुदायिक एकता का मिला-जुला अंदाज देखने को मिलेगा जो यादव विरासत और हैदराबाद के बेहतरीन सांस्कृतिक ताने-बाने को दिखाता है.

पढ़ें:7.11 लाख की कीमत पर बिकी भैंस, देती है 20 लीटर दूध - Gujarat

Last Updated : Nov 2, 2024, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details