दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद में ड्रग तस्करी पर शिकंजा, करोड़ों के मादक पदार्थ जब्त, तीन विदेशी नागरिक गिरफ्तार - HYDERABAD POLICE SEIZE MDMA

नारकोटिक्स इंफोर्समेंट विंग और हैदराबाद पुलिस ने मिलकर अवैध ड्रग तस्करी के खिलाफ मिलकर बड़ी कार्रवाई की है.

drugs
प्रतीकात्मक तस्वीर (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 5, 2025, 3:39 PM IST

हैदराबाद:तेलंगाना में ड्रग तस्करी के खिलाफ हैदराबाद की नारकोटिक्स इंफोर्समेंट विंग और पुलिस ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की है. खबर के मुताबिक, इस साझा अभियान में ड्रग तस्करी में शामिल तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने एक किलो 300 ग्राम एमडीएमए जब्त किए. ड्रग्स की अंतरारष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.6 करोड़ बताई जा रही है.

ड्रग्स के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई हैदराबाद नारकोटिक्स इंफोर्समेंट विंग ने लंगर हाउस और हुमायूंनगर पुलिस के साथ मिलकर की. पुलिस तीन विदेशी नागरिकों से ड्रग नेटवर्क और रैकेट में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है.

बता दें कि, ड्रग तस्करी को रोकने के लिए तेलंगाना समेत अन्य राज्यों की पुलिस कमर कस चुकी है. आए दिन हमें ड्रग तस्करी से जुड़े कई खबरें सुनने को मिलती हैं. ड्रग तस्करी से लेकर साइबर क्राइम तक, पुलिस हर अपराध को खत्म करने और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए अभियान चलाती है.

नशा मुक्त भारत
गृह मंत्री अमित शाह ने कह चुके हैं कि, ड्रग की सप्लाई चेन के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी होगी. गृह मंत्रालय 2047 तक नशा मुक्त भारत प्राप्त करने के लिए तीन-आयामी रणनीति को लागू कर रहा है. अमित शाह ने बताया कि, 'पिछले 10 सालों में मादक पदार्थ की जब्ती में सात गुना वृद्धि हुई है जो एक बड़ी उपलब्धि है. मोदी सरकार ने सख्त कार्रवाई के जरिये मादक पदार्थ के पूरे तंत्र को नष्ट करने का कड़ा संदेश दिया है.'

मादक पदार्थ के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई
गृहमंत्री शाह ने कहा था कि 2024 में 16,914 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त करके देशभर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई की, जो नशा मुक्त समाज बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि, नशे की लत से ग्रस्त युवा पीढ़ी के साथ कोई भी देश विकास के पथ पर आगे नहीं बढ़ सकता. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर इस चुनौती से लड़ें और इस लड़ाई को जीतने के लिए हर संभव प्रयास करें.'

ये भी पढ़ें:बठिंडा के गांव में 50 से ज्यादा ड्रग तस्करों ने लूटपाट मचाई, पेट्रोल बम फेंककर कई घरों को जलाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details