बिलासपुर: बुधवार 11 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार को दो साल पूरे होने पर बिलासपुर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. लेकिन इस दौरान मंच पर कुछ ऐसा हुआ कि बीजेपी ने हाथों हाथ लपक लिया. बीजेपी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को मंच पर टोकने पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू को निशाने पर लिया है और उन्हें तानाशाह बताया है.
मंच पर ऐसा क्या हुआ ?
दरअसल इस कार्यक्रम के मंच पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, हिमाचल के प्रभारी राजीव शुक्ला समेत तमाम कैबिनेट मंत्री और पार्टी के आला नेता मौजूद थे और हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह जनसभा को संबोधित कर रही थी. प्रतिभा सिंह सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों के साथ-साथ संगठन की अहमियत पर बोल रही थीं. इसी बीच बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर प्रतिभा सिंह के पास पहुंचते हैं और उनके कान में भाषण को छोटा करने के लिए कहते हैं. प्रतिभा सिंह ने तुरंत स्टेज पर मौजूद मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं की ओर देखते हुए कहा कि...
"खत्म ही कर रही हूं यार ऐसा... मैं अंत ही कर रही थी. अब आप नहीं चाहते कि मैं ज्यादा बोलूं, मैं कुछ ज्यादा लंबी चौड़ी बात नहीं कर रही. मैं तो संगठन की बात आपसे कर रही थी."
बंबर ठाकुर के टोकने के बाद प्रतिभा सिंह ने दो मिनट में ही अपना भाषण खत्म कर दिया लेकिन जाते-जाते वो एक बार फिर संगठन की अहमियत बता गई. उन्होंने कहा कि "जब संगठन मजबूत होगा तभी सरकार मजबूत होगी. सरकार कब आती है जब संगठन काम करता है. संगठन के कामों की वजह से हमारी सरकार बनी है."