ETV Bharat / bharat

Kullu Bus Accident: खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, ड्राइवर समेत 3 की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे - HIMACHAL BUS ACCIDENT

खाई में गिरी बस की तस्वीरें रोंगटे खड़े करने वाली हैं. जो इस बात की गवाह हैं कि हादसा कितना भयानक था.

खाई में गिरी निजी बस
खाई में गिरी निजी बस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 6:02 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां निजी बस खाई में गिर गई. जिसमें ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

बस के उड़े परखच्चे

हादसा मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हुआ. जब मंडी जिले के करसोग से कुल्लू जिले के आनी आ रही निजी बस खाई में जा गिरी. हादसा शकेलहड़ नाम की जगह के पास हुआ. हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद की तस्वीरें रोंगटे खड़े करने वाली है. बस के खाई में गिरते ही चीख पुकार मच गई. हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा. एक्सीडेंट में 39 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. गंभीर रूप से घायलों को आनी और शिमला रेफर किया गया है.

कुल्लू की डीसी तोरुल एस. रवीश ने बताया कि "बस करसोग से आ रही थी. ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई थी. हादसे के सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है."

निजी बस खाई में गिरी, स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू
निजी बस खाई में गिरी, स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू (ETV Bharat)

ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

बस के खाई में गिरने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया साथ ही पुलिस प्रशासन को हादसे की जानकारी दी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

बस पहाड़ी से 70 से 80 मीटर नीचे गिर गई. 39 लोग घायल हुए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है. घायलों को आनी के अस्पताल और शिमला रेफर किया गया है. मामला दर्ज किया जा रहा है साथ ही हादसे की जांच की जा रही है कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही से हुआ या किसी अन्य कारण से ये हादसा हुआ है.- डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन, एसपी, कुल्लू

बस में सवार से 42 लोग
बस में सवार से 42 लोग (कुल्लू पुलिस की ओर से जारी सवारियों की लिस्ट)

पीड़ितों को फौरी राहत

इस बस हादसे के घायलों को प्रशासन की ओर से 5-5 हजार रुपये और मृतकों के परिजनों को 25 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है. पुलिस प्रशासन की ओर से इस हादसे के मृतक और घायलों के नामों की लिस्ट भी जारी की गई है.

डीएसपी आनी चंद्रशेखर ने बताया कि "हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके कर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों को रेस्क्यू किया गया."

सीएम-डिप्टी सीएम ने किया पोस्ट

इस हादसे पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भी दुख प्रकट किया है. वहीं नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस हादसे के पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट की है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक्स पर पोस्ट की है. "कुल्लू जिले के अनी उपमंडल में एक निजी बस के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की असमय मृत्यु और कई अन्य के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया गया है. साथ ही, मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ."

हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की है. "कुल्लू जिला के आनी क्षेत्र में निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक सहित 3 लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुःखद एवं पीड़ादायक है. हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है. हम घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें"

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने भी सोशल मीडिया पर इस हादसे के पीड़ितों के प्रति दुख व्यक्त किया. "आनी में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मैं ईश्वर से सभी यात्रियों के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं. इस दुर्घटना में घायल हुए लोग अतिशीघ्र स्वस्थ हों, सभी देवी-देवताओं से मेरी यही कामना है. प्रशासन और स्थानीय लोगों से अपील है सभी यात्रियों की हर संभव सहायता करें"

ये भी पढ़ें: बर्फबारी के बीच ओवरटेक कर रही थी गाड़ी, टिप्पर से हुई जोरदार टक्कर, एक सैलानी की मौत 3 घायल

ये भी पढ़ें: शिमला में खाई में लुढ़की कार, दो लोगों की मौत...एक घायल

ये भी पढ़ें: दुल्हन के लिबास में पत्नी ने दी शहीद पति को अंतिम विदाई, दो महीने पहले हुई थी शादी

ये भी पढ़ें: पहली ही बर्फबारी बनी जानलेवा, कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत, खाई में गिरने से बाल-बाल बची बस

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां निजी बस खाई में गिर गई. जिसमें ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

बस के उड़े परखच्चे

हादसा मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हुआ. जब मंडी जिले के करसोग से कुल्लू जिले के आनी आ रही निजी बस खाई में जा गिरी. हादसा शकेलहड़ नाम की जगह के पास हुआ. हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद की तस्वीरें रोंगटे खड़े करने वाली है. बस के खाई में गिरते ही चीख पुकार मच गई. हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा. एक्सीडेंट में 39 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. गंभीर रूप से घायलों को आनी और शिमला रेफर किया गया है.

कुल्लू की डीसी तोरुल एस. रवीश ने बताया कि "बस करसोग से आ रही थी. ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई थी. हादसे के सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है."

निजी बस खाई में गिरी, स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू
निजी बस खाई में गिरी, स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू (ETV Bharat)

ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

बस के खाई में गिरने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया साथ ही पुलिस प्रशासन को हादसे की जानकारी दी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

बस पहाड़ी से 70 से 80 मीटर नीचे गिर गई. 39 लोग घायल हुए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है. घायलों को आनी के अस्पताल और शिमला रेफर किया गया है. मामला दर्ज किया जा रहा है साथ ही हादसे की जांच की जा रही है कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही से हुआ या किसी अन्य कारण से ये हादसा हुआ है.- डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन, एसपी, कुल्लू

बस में सवार से 42 लोग
बस में सवार से 42 लोग (कुल्लू पुलिस की ओर से जारी सवारियों की लिस्ट)

पीड़ितों को फौरी राहत

इस बस हादसे के घायलों को प्रशासन की ओर से 5-5 हजार रुपये और मृतकों के परिजनों को 25 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है. पुलिस प्रशासन की ओर से इस हादसे के मृतक और घायलों के नामों की लिस्ट भी जारी की गई है.

डीएसपी आनी चंद्रशेखर ने बताया कि "हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके कर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों को रेस्क्यू किया गया."

सीएम-डिप्टी सीएम ने किया पोस्ट

इस हादसे पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भी दुख प्रकट किया है. वहीं नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस हादसे के पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट की है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक्स पर पोस्ट की है. "कुल्लू जिले के अनी उपमंडल में एक निजी बस के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की असमय मृत्यु और कई अन्य के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया गया है. साथ ही, मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ."

हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की है. "कुल्लू जिला के आनी क्षेत्र में निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक सहित 3 लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुःखद एवं पीड़ादायक है. हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है. हम घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें"

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने भी सोशल मीडिया पर इस हादसे के पीड़ितों के प्रति दुख व्यक्त किया. "आनी में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मैं ईश्वर से सभी यात्रियों के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं. इस दुर्घटना में घायल हुए लोग अतिशीघ्र स्वस्थ हों, सभी देवी-देवताओं से मेरी यही कामना है. प्रशासन और स्थानीय लोगों से अपील है सभी यात्रियों की हर संभव सहायता करें"

ये भी पढ़ें: बर्फबारी के बीच ओवरटेक कर रही थी गाड़ी, टिप्पर से हुई जोरदार टक्कर, एक सैलानी की मौत 3 घायल

ये भी पढ़ें: शिमला में खाई में लुढ़की कार, दो लोगों की मौत...एक घायल

ये भी पढ़ें: दुल्हन के लिबास में पत्नी ने दी शहीद पति को अंतिम विदाई, दो महीने पहले हुई थी शादी

ये भी पढ़ें: पहली ही बर्फबारी बनी जानलेवा, कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत, खाई में गिरने से बाल-बाल बची बस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.