ETV Bharat / bharat

हिमाचली सपूत ने ली थी मुंबई हमले के आतंकियों के सफाए की जिम्मेदारी, पूरा ऑपरेशन किया था लीड

ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो आतंकी हमलों के खिलाफ एक मिसाल है. 26/11 के इस हमले को हिमाचली सपूत ब्रि. जीएस सिसोदिया ने लीड किया था.

26/11 आतंकी हमला
26/11 आतंकी हमला (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 3:46 PM IST

Updated : Nov 26, 2024, 6:05 PM IST

शिमला: मैं उस दिन दिल्ली में मौजूद था. मुंबई से गोलीबारी की खबरें आना शुरू हो गई थीं. पहले ये किसी को मालूम नहीं था कि ये आतंकी हमला है. फिर अचानक रात को मेरे पास ट्रूप्स के साथ मुंबई के लिए रवाना होने का आदेश आया. मुंबई पहुंचते ही हमने आतंकियों को मार गिराया, लेकिन आतंकियों के हमले में कई लोग मारे गए उनका क्या कसूर था. कसाब का जिंदा पकड़ा जाना हमारी बहुत बड़ी जीत थी. ये सारी बात ऑपरेशन टॉरनेडो को लीड करने वाले रिटायर्ड ब्रिगेडियर गोविंद सिसोदिया ने 26/11 की रात मुंबई में हुए हमले को याद करते हुए कही.

आज देश की आर्थिक राजधानी से मशहूर मुंबई पर 26/11 को हुए आतंकी हमले की 16वीं बरसी है. ये आतंकी हमला भारत के इतिहास में सबसे भयावह हमलों में से एक है. इसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. इस हमले से भारत ही नहीं पूरे विश्व को हिला दिया था. इस आतंकी हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 166 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. इसके साथ ही 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस घिनौने खेल के पीछे पाकिस्तान का हाथ था. इसका मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद था, जो आज भी पाकिस्तान की आंखों का तारा बना हुआ है.

ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो को लीड करते ब्रिगेडियर सिसोदिया
ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो को लीड करते ब्रिगेडियर सिसोदिया (ETV BHARAT)

पाकिस्तान में ट्रेंड आतंकवादी पाकिस्तान के कराची से समुद्री रास्ते के जरिए मुंबई पहुंचे थे. उन्होंने भारतीय मछुआरे की मछली पकड़ने वाली नाव 'कुबेर' को हाइजैक किया और नाव में सवार मछुआरों को मार दिया. इसके बाद सभी आतंकी गेटवे ऑफ इंडिया के पास कोलाबा के मछली बाजार में पहुंचे और 26 नवंबर की रात लगभग 9 बजकर 20 मिनट पर मुंबई में कई जगह अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेंड आतंकियों ने मुंबई के ताज होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल, नरीमन हाउस, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लियोपोल्ड कैफे, कामा अस्पताल में कई लोगों को मौत की नींद सुला दिया.

समंदर के रास्ते से मुंबई पहुंचे इन 10 आतंकियों को खदेड़ने के लिए NSG को बुलाया गया था. आतंकियों के सफाए के लिए NSG ने ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो शुरू किया था. ब्रिगेडियर गोविंद सिसोदिया ने इस ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो को लीड किया था और जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब से पूछताछ की थी.

हिमाचल से है ब्रिगेडियर गोविंद सिसोदिया

ब्रिगेडियर (रि.) सिसोदिया का जन्म हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले चौपाल के भरनो गांव में हुआ था. ब्रिगेडियर सिसोदिया के पिता शेर सिंह राजस्व सेवा अधिकारी थे. चार भाइयों में सबसे छोटे गोविंद सिंह सिसोदिया ने मंडी के गवर्नमेंट विजय हाई स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई की और 1975 में भारतीय सेना ज्वाइन करने से पहले इन्होंने एसडी कॉलेज शिमला से पढ़ाई पूरी की. सिसोदिया की टीम के साहस, बलिदान और रणनीति के कारण ही पूरी मुंबई में शांति बहाल हुई थी. मुंबई हमले की बरसी के मौके पर ईटीवी भारत ने कमांडेंट ब्रिगेडियर गोविंद सिसोदिया से कुछ समय पहले खास बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने मुंबई हमले की यादों को सिलसिलेवार तरीके से साझा किया था.

ब्रिगेडियर गोविंद सिसोदिया
ब्रिगेडियर गोविंद सिसोदिया (ETV BHARAT)

रात को मिला था मुंबई पहुंचने का आदेश

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया था कि, 'उस दिन में दिल्ली में मौजूद था तकरीबन 9 बजे मुंबई में फायरिंग की खबरें टीवी पर आना शुरू हुई. हम भी इन खबरों पर नजर रख रहे थे. पहले इसे गैंगवार समझा गया था, लेकिन जैसे ही पता चला कि फायरिंग कई जगह हो रही है ये हमारे लिए भी कंसर्न हो गया था. जैसे ही परिस्थितियां नियंत्रण से बाहर हुई. उसी रात भारत सरकार ने एनएसजी को बुलाने का फैसला लिया था, क्योंकि NSG गृह मंत्रालय का ब्राह्मास्त्र है. रात को मुंबई के लिए एनएसजी कमांडो भेजने का मैसेज मिला. मानेसर से एनएसजी कमांडो पहुंचे और हम तीन बजे दिल्ली एयरपोर्ट से चले थे और 5 बजे मुंबई पहुंचे थे. मुंबई पहुंचने से पहले हमारे पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं थी. तत्कालीन गृह मंत्री भी हमारे साथ दिल्ली से मुंबई गए थे'.

ऑपरेशन खत्म होने के बाद रत्न टाटा के साथ ब्रिगेडियर सिसोदिया
ऑपरेशन खत्म होने के बाद रत्न टाटा के साथ ब्रिगेडियर सिसोदिया (ETV BHARAT)

10 में से 9 आतंकियों को किया गया था ढेर

ब्रिगेडियर सिसोदिया ने बताया कि, 'मुंबई तक पहुंचने का समय हमारे लिए ब्लैंक पीरियड था. हवाई जहाज में कोई सूचना नहीं आ रही थी. फ्लाइट में कोई संचार साधन नहीं था, लेकिन हमने फ्लाइट में मुंबई पहुंचने से पहले ही रास्ते में प्लानिंग शुरू कर दी थी. फ्लाइट में ही उन्होंने इस ऑपरेशन को ब्लैक टॉरनेडो का नाम दिया था. मुंबई पहुंचने पर उन्हें पुलिस और आर्मी ने ब्रीफिंग दी थी. उन्हें तीन जगहों पर आतंकियों की सूचना दी गई. जम्मू-कश्मीर, श्रीलंका और अन्य जगहों पर आतंकी गतिविधियों से निपटने का अनुभव होने के कारण ये मेरे लिए ये पैनिक वाली स्थिति नहीं थी. अनुभव के आधार पर मैंने अपनी रणनीति बनाई कि जितना समय ज्यादा लगेगा उतना एक जगह पर घिरे आतंकवादियों पर दबाव बनेगा, जिससे वो गलती करेंगे. इसमें नुकसान इसलिए भी नहीं होगा क्योंकि आतंकी एक जगह पर फंस चुके थे. इसके बाद NSG कमांडोज ने आतंकवादियों को निशाना बनाया. हमें अपने लोगों और सिविलियन को भी बचाना था. संपत्ति और लोगों की जान बचाना भी हमारी प्राथमिकता थी.'

दो कमांडो हुए थे शहीद

ब्रिगेडियर सिसोदिया बताते हैं कि, ओबेरॉय और नरीमन का ऑपरेशन जल्द खत्म हो गया था. ताज होटल में 600 से 700 कमरे होने के कारण उन्हें यहां ऑपरेशन खत्म करने में समय लगा था. ताज में मेजर संदीप उन्नीकृष्णन और नरीमन में हवलदार गजेंद्र बिष्ट इस ऑपरेशन में शहीद हुए थे. दोनों ने जख्मी हालत में भी आतंकियों पर गोलियां बरसाई थी. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे ताज में आतंकियों को ढेर किया गया था. ब्रिगेडियर सिसोदिया बताते हैं कि, 'हमने ताज में ऑपरेशन के दौरान हर कमरे की तलाशी बड़ी संजीदगी से की थी. ताज में आतंकी एक कमरे में छिपे थे. रोशनी कम होने के कारण उन्हें आतंकियों की लोकेशन जानने में परेशानी हो रही थी. उन्होंने हथियार से कमरे के शीशे तोड़े और कमरे में थोड़ी रोशनी हुई. आतंकी लगातार हमारे पर फायर कर रहे थे, लेकिन वो घिर चुके थे. हमने आतंकियों के भागने के रास्ते पर गन तैनात कर दी, जैसे ही वो रास्ते से भागने लगे हमने आतंकियों पर फायर कर दिया. जख्मी हालत में आतंकी नीचे हार्बर में छिप गए. हमने उन पर ग्रेनेड फेंके और फायर किया. आखिर में चारों आतंकी मारे गए. आखिरी में हमने 10 आतंकवादियों में से 9 को मार गिराया गया. एक आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ लिया गया.'

अजमल कसाब से किए थे सवाल

जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब से ब्रिगेडियर सिसोदिया ने भी पूछताछ की थी. ब्रिगेडियर सिसोदिया बताते हैं कि, 'जब मैंने अजमल कसाब से पहली बार पूछताछ शुरू की थी तो मैं सामने लगी कुर्सी पर बैठने की जगह जमीन पर बैठ गया था, ताकि कसाब उनके सामने सहज हो सके. मैं पंजाबी जानता था. आर्मी की सिख रेजीमेंट से होने के कारण उनकी पंजाबी अच्छी है. अजमल कसाब भी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से था, और वो भी पंजाबी में सहज था. उन्होंने अजमल कसाब से पंजाबी में ही बातचीत शुरू की. इससे वो सहज हो गया. कसाब से पंजाबी में बात करना मेरी रणनीति का हिस्सा था.'

इसलिए मुंबई को बनाया था निशाना

ब्रिगेडियर सिसोदिया बताते हैं कि किसी भी व्यक्ति से उसकी स्थानीय भाषा में बात करने के फायदे होते हैं. इससे वो धाराप्रवाह बोल पाता है, जिसके कारण उसे सोचने का समय नहीं मिलता है. कसाब से पूछताछ में सामने आया कि आतंकवादियों ने मुंबई को इसलिए आसान निशाना बनाया था, क्योंकि वो मुंबई तक समुद्री रास्ते से पहुंच सकते थे, लेकिन लैंड रूट और आसमान के रास्ते से घुसपैठ करने में ज्यादा परेशानी होती है. इसलिए उन्होंने समंदर का रास्ता चुना था और मुंबई पर हमला किया था.

टैक्नोलॉजी से वाकिफ था चौथी पास कसाब

सिसोदिया बताते हैं कि, 'अजमल कसाब केवल चौथी पास था, लेकिन वो सारी बारीकियां जानता था. मैंने उससे पंजाबी में पूछा कि,( तू चार पढ़या ऐं...इना एक्सपर्ट किथों बणया तू सारा जाणांदा ए) 'तू चौथी पढ़ा हुआ है, उसके बाद भी तू इतना एक्सपर्ट कैसे हो गया?' आतंकी ने अपनी ट्रेनिंग का हवाला देते हुए बताया कि उन्हें ट्रेनिंग में ही ये सारी चीजें सिखाई गई. उन्हें पूरी तरह से ट्रेंड करके भेजा गया था.'

भारत की छवि खराब करना चाहता था पाकिस्तान

ब्रिगेडियर सिसोदिया के मुताबिक ताज और ओबरॉय होटल में विदेशी लोग ठहरते हैं. हमले के पीछे पाकिस्तान दुनिया को ये बताना चाह रहा था कि हिंदोस्तान सेफ नहीं है और वो यहां दहशत फैलाना चाहता था. मुंबई आर्थिक राजधानी है और वो यहां तबाही मचाना चाहते थे, ताकि दुनिया का भारत से भरोसा उठ जाए. आतंकियों ने कोलाबा को इसलिए चुना, क्योंकि ये समंदर से लगता इलाका है. ऑपरेशन खत्म होने के बाद भी ताज जैसे होटल की तलाशी करना बड़ी चुनौती थी. एनएसजी ऑपरेशन शुरू होने के बाद किसी भी सिविलियन की जान नहीं गई.

कसाब को गोली क्यों नहीं मारी

कुछ लोग सोचते हैं कि अजमल कसाब को मौके पर गोली क्यों नहीं मारी गई. उसे इतने साल जेल में क्यों रखा. इसके बारे में ब्रिगेडियर सिसोदिया बताते हैं कि ऐसा करना हमारी सबसे बड़ी भूल होती. अजमल कसाब जिंदा पकड़ा गया यह भारत के लिए एक सबसे बड़ी जीत थी. कसाब पाकिस्तान की घिनौनी हरकत का एकमात्र जिंदा सुबूत था, उसके जरिए ही इस हरकत के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया जा सकता था. ये भारत का बहुत बड़ा फायदा था. दुनिया की इंटेलिजेंस ने भी इसे स्वीकार किया कि कसाब पाकिस्तान से था. इसके बाद पाकिस्तान को दुनियाभर से लताड़ लगी. इससे पाकिस्तान के पास कोई चारा नहीं बचा था. इसके बाद पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू हुई. इस हमले के बाद पाकिस्तान चारों तरफ से घिर चुका था. शुरू में पाकिस्तान इस हमले से खुद को अलग बता रहा था, कसाब के जिंदा पकड़े जाने और अजमल कसाब के पाकिस्तानी साबित हो जाने के बाद पूरे विश्व ने यह माना कि पाकिस्तान ही आतंकवाद का ठिकाना है. अगर अजमल कसाब को गोली मार दी जाती तो भारत ये कभी साबित नहीं कर पाता कि मुंबई में 26/11 के हमले की पूरी प्लानिंग पाकिस्तान में ही हुई थी.

ब्रिगेडियर सिसोदिया को विशिष्ट सेना मेडल व अन्य कई सम्मानों से अलंकृत किया गया. साठ घंटे में आतंकियों का सफाया कर ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो को पूरा किया गया था. एनएसजी कमांडोज ने ब्रिगेडियर सिसोदिया के मार्गदर्शन में ऑपरेशन को सफलता से पूरा किया था.

ये भी पढ़ें: ताज मुंबई पर हमले के दौरान मेहमानों व स्टाफ के लिए चिंतित थे रतन टाटा, ब्लैक टॉरनेडो के हीरो ब्रिगेडियर जीएस सिसोदिया ने साझा की यादें

शिमला: मैं उस दिन दिल्ली में मौजूद था. मुंबई से गोलीबारी की खबरें आना शुरू हो गई थीं. पहले ये किसी को मालूम नहीं था कि ये आतंकी हमला है. फिर अचानक रात को मेरे पास ट्रूप्स के साथ मुंबई के लिए रवाना होने का आदेश आया. मुंबई पहुंचते ही हमने आतंकियों को मार गिराया, लेकिन आतंकियों के हमले में कई लोग मारे गए उनका क्या कसूर था. कसाब का जिंदा पकड़ा जाना हमारी बहुत बड़ी जीत थी. ये सारी बात ऑपरेशन टॉरनेडो को लीड करने वाले रिटायर्ड ब्रिगेडियर गोविंद सिसोदिया ने 26/11 की रात मुंबई में हुए हमले को याद करते हुए कही.

आज देश की आर्थिक राजधानी से मशहूर मुंबई पर 26/11 को हुए आतंकी हमले की 16वीं बरसी है. ये आतंकी हमला भारत के इतिहास में सबसे भयावह हमलों में से एक है. इसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. इस हमले से भारत ही नहीं पूरे विश्व को हिला दिया था. इस आतंकी हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 166 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. इसके साथ ही 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस घिनौने खेल के पीछे पाकिस्तान का हाथ था. इसका मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद था, जो आज भी पाकिस्तान की आंखों का तारा बना हुआ है.

ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो को लीड करते ब्रिगेडियर सिसोदिया
ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो को लीड करते ब्रिगेडियर सिसोदिया (ETV BHARAT)

पाकिस्तान में ट्रेंड आतंकवादी पाकिस्तान के कराची से समुद्री रास्ते के जरिए मुंबई पहुंचे थे. उन्होंने भारतीय मछुआरे की मछली पकड़ने वाली नाव 'कुबेर' को हाइजैक किया और नाव में सवार मछुआरों को मार दिया. इसके बाद सभी आतंकी गेटवे ऑफ इंडिया के पास कोलाबा के मछली बाजार में पहुंचे और 26 नवंबर की रात लगभग 9 बजकर 20 मिनट पर मुंबई में कई जगह अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेंड आतंकियों ने मुंबई के ताज होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल, नरीमन हाउस, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लियोपोल्ड कैफे, कामा अस्पताल में कई लोगों को मौत की नींद सुला दिया.

समंदर के रास्ते से मुंबई पहुंचे इन 10 आतंकियों को खदेड़ने के लिए NSG को बुलाया गया था. आतंकियों के सफाए के लिए NSG ने ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो शुरू किया था. ब्रिगेडियर गोविंद सिसोदिया ने इस ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो को लीड किया था और जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब से पूछताछ की थी.

हिमाचल से है ब्रिगेडियर गोविंद सिसोदिया

ब्रिगेडियर (रि.) सिसोदिया का जन्म हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले चौपाल के भरनो गांव में हुआ था. ब्रिगेडियर सिसोदिया के पिता शेर सिंह राजस्व सेवा अधिकारी थे. चार भाइयों में सबसे छोटे गोविंद सिंह सिसोदिया ने मंडी के गवर्नमेंट विजय हाई स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई की और 1975 में भारतीय सेना ज्वाइन करने से पहले इन्होंने एसडी कॉलेज शिमला से पढ़ाई पूरी की. सिसोदिया की टीम के साहस, बलिदान और रणनीति के कारण ही पूरी मुंबई में शांति बहाल हुई थी. मुंबई हमले की बरसी के मौके पर ईटीवी भारत ने कमांडेंट ब्रिगेडियर गोविंद सिसोदिया से कुछ समय पहले खास बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने मुंबई हमले की यादों को सिलसिलेवार तरीके से साझा किया था.

ब्रिगेडियर गोविंद सिसोदिया
ब्रिगेडियर गोविंद सिसोदिया (ETV BHARAT)

रात को मिला था मुंबई पहुंचने का आदेश

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया था कि, 'उस दिन में दिल्ली में मौजूद था तकरीबन 9 बजे मुंबई में फायरिंग की खबरें टीवी पर आना शुरू हुई. हम भी इन खबरों पर नजर रख रहे थे. पहले इसे गैंगवार समझा गया था, लेकिन जैसे ही पता चला कि फायरिंग कई जगह हो रही है ये हमारे लिए भी कंसर्न हो गया था. जैसे ही परिस्थितियां नियंत्रण से बाहर हुई. उसी रात भारत सरकार ने एनएसजी को बुलाने का फैसला लिया था, क्योंकि NSG गृह मंत्रालय का ब्राह्मास्त्र है. रात को मुंबई के लिए एनएसजी कमांडो भेजने का मैसेज मिला. मानेसर से एनएसजी कमांडो पहुंचे और हम तीन बजे दिल्ली एयरपोर्ट से चले थे और 5 बजे मुंबई पहुंचे थे. मुंबई पहुंचने से पहले हमारे पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं थी. तत्कालीन गृह मंत्री भी हमारे साथ दिल्ली से मुंबई गए थे'.

ऑपरेशन खत्म होने के बाद रत्न टाटा के साथ ब्रिगेडियर सिसोदिया
ऑपरेशन खत्म होने के बाद रत्न टाटा के साथ ब्रिगेडियर सिसोदिया (ETV BHARAT)

10 में से 9 आतंकियों को किया गया था ढेर

ब्रिगेडियर सिसोदिया ने बताया कि, 'मुंबई तक पहुंचने का समय हमारे लिए ब्लैंक पीरियड था. हवाई जहाज में कोई सूचना नहीं आ रही थी. फ्लाइट में कोई संचार साधन नहीं था, लेकिन हमने फ्लाइट में मुंबई पहुंचने से पहले ही रास्ते में प्लानिंग शुरू कर दी थी. फ्लाइट में ही उन्होंने इस ऑपरेशन को ब्लैक टॉरनेडो का नाम दिया था. मुंबई पहुंचने पर उन्हें पुलिस और आर्मी ने ब्रीफिंग दी थी. उन्हें तीन जगहों पर आतंकियों की सूचना दी गई. जम्मू-कश्मीर, श्रीलंका और अन्य जगहों पर आतंकी गतिविधियों से निपटने का अनुभव होने के कारण ये मेरे लिए ये पैनिक वाली स्थिति नहीं थी. अनुभव के आधार पर मैंने अपनी रणनीति बनाई कि जितना समय ज्यादा लगेगा उतना एक जगह पर घिरे आतंकवादियों पर दबाव बनेगा, जिससे वो गलती करेंगे. इसमें नुकसान इसलिए भी नहीं होगा क्योंकि आतंकी एक जगह पर फंस चुके थे. इसके बाद NSG कमांडोज ने आतंकवादियों को निशाना बनाया. हमें अपने लोगों और सिविलियन को भी बचाना था. संपत्ति और लोगों की जान बचाना भी हमारी प्राथमिकता थी.'

दो कमांडो हुए थे शहीद

ब्रिगेडियर सिसोदिया बताते हैं कि, ओबेरॉय और नरीमन का ऑपरेशन जल्द खत्म हो गया था. ताज होटल में 600 से 700 कमरे होने के कारण उन्हें यहां ऑपरेशन खत्म करने में समय लगा था. ताज में मेजर संदीप उन्नीकृष्णन और नरीमन में हवलदार गजेंद्र बिष्ट इस ऑपरेशन में शहीद हुए थे. दोनों ने जख्मी हालत में भी आतंकियों पर गोलियां बरसाई थी. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे ताज में आतंकियों को ढेर किया गया था. ब्रिगेडियर सिसोदिया बताते हैं कि, 'हमने ताज में ऑपरेशन के दौरान हर कमरे की तलाशी बड़ी संजीदगी से की थी. ताज में आतंकी एक कमरे में छिपे थे. रोशनी कम होने के कारण उन्हें आतंकियों की लोकेशन जानने में परेशानी हो रही थी. उन्होंने हथियार से कमरे के शीशे तोड़े और कमरे में थोड़ी रोशनी हुई. आतंकी लगातार हमारे पर फायर कर रहे थे, लेकिन वो घिर चुके थे. हमने आतंकियों के भागने के रास्ते पर गन तैनात कर दी, जैसे ही वो रास्ते से भागने लगे हमने आतंकियों पर फायर कर दिया. जख्मी हालत में आतंकी नीचे हार्बर में छिप गए. हमने उन पर ग्रेनेड फेंके और फायर किया. आखिर में चारों आतंकी मारे गए. आखिरी में हमने 10 आतंकवादियों में से 9 को मार गिराया गया. एक आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ लिया गया.'

अजमल कसाब से किए थे सवाल

जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब से ब्रिगेडियर सिसोदिया ने भी पूछताछ की थी. ब्रिगेडियर सिसोदिया बताते हैं कि, 'जब मैंने अजमल कसाब से पहली बार पूछताछ शुरू की थी तो मैं सामने लगी कुर्सी पर बैठने की जगह जमीन पर बैठ गया था, ताकि कसाब उनके सामने सहज हो सके. मैं पंजाबी जानता था. आर्मी की सिख रेजीमेंट से होने के कारण उनकी पंजाबी अच्छी है. अजमल कसाब भी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से था, और वो भी पंजाबी में सहज था. उन्होंने अजमल कसाब से पंजाबी में ही बातचीत शुरू की. इससे वो सहज हो गया. कसाब से पंजाबी में बात करना मेरी रणनीति का हिस्सा था.'

इसलिए मुंबई को बनाया था निशाना

ब्रिगेडियर सिसोदिया बताते हैं कि किसी भी व्यक्ति से उसकी स्थानीय भाषा में बात करने के फायदे होते हैं. इससे वो धाराप्रवाह बोल पाता है, जिसके कारण उसे सोचने का समय नहीं मिलता है. कसाब से पूछताछ में सामने आया कि आतंकवादियों ने मुंबई को इसलिए आसान निशाना बनाया था, क्योंकि वो मुंबई तक समुद्री रास्ते से पहुंच सकते थे, लेकिन लैंड रूट और आसमान के रास्ते से घुसपैठ करने में ज्यादा परेशानी होती है. इसलिए उन्होंने समंदर का रास्ता चुना था और मुंबई पर हमला किया था.

टैक्नोलॉजी से वाकिफ था चौथी पास कसाब

सिसोदिया बताते हैं कि, 'अजमल कसाब केवल चौथी पास था, लेकिन वो सारी बारीकियां जानता था. मैंने उससे पंजाबी में पूछा कि,( तू चार पढ़या ऐं...इना एक्सपर्ट किथों बणया तू सारा जाणांदा ए) 'तू चौथी पढ़ा हुआ है, उसके बाद भी तू इतना एक्सपर्ट कैसे हो गया?' आतंकी ने अपनी ट्रेनिंग का हवाला देते हुए बताया कि उन्हें ट्रेनिंग में ही ये सारी चीजें सिखाई गई. उन्हें पूरी तरह से ट्रेंड करके भेजा गया था.'

भारत की छवि खराब करना चाहता था पाकिस्तान

ब्रिगेडियर सिसोदिया के मुताबिक ताज और ओबरॉय होटल में विदेशी लोग ठहरते हैं. हमले के पीछे पाकिस्तान दुनिया को ये बताना चाह रहा था कि हिंदोस्तान सेफ नहीं है और वो यहां दहशत फैलाना चाहता था. मुंबई आर्थिक राजधानी है और वो यहां तबाही मचाना चाहते थे, ताकि दुनिया का भारत से भरोसा उठ जाए. आतंकियों ने कोलाबा को इसलिए चुना, क्योंकि ये समंदर से लगता इलाका है. ऑपरेशन खत्म होने के बाद भी ताज जैसे होटल की तलाशी करना बड़ी चुनौती थी. एनएसजी ऑपरेशन शुरू होने के बाद किसी भी सिविलियन की जान नहीं गई.

कसाब को गोली क्यों नहीं मारी

कुछ लोग सोचते हैं कि अजमल कसाब को मौके पर गोली क्यों नहीं मारी गई. उसे इतने साल जेल में क्यों रखा. इसके बारे में ब्रिगेडियर सिसोदिया बताते हैं कि ऐसा करना हमारी सबसे बड़ी भूल होती. अजमल कसाब जिंदा पकड़ा गया यह भारत के लिए एक सबसे बड़ी जीत थी. कसाब पाकिस्तान की घिनौनी हरकत का एकमात्र जिंदा सुबूत था, उसके जरिए ही इस हरकत के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया जा सकता था. ये भारत का बहुत बड़ा फायदा था. दुनिया की इंटेलिजेंस ने भी इसे स्वीकार किया कि कसाब पाकिस्तान से था. इसके बाद पाकिस्तान को दुनियाभर से लताड़ लगी. इससे पाकिस्तान के पास कोई चारा नहीं बचा था. इसके बाद पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू हुई. इस हमले के बाद पाकिस्तान चारों तरफ से घिर चुका था. शुरू में पाकिस्तान इस हमले से खुद को अलग बता रहा था, कसाब के जिंदा पकड़े जाने और अजमल कसाब के पाकिस्तानी साबित हो जाने के बाद पूरे विश्व ने यह माना कि पाकिस्तान ही आतंकवाद का ठिकाना है. अगर अजमल कसाब को गोली मार दी जाती तो भारत ये कभी साबित नहीं कर पाता कि मुंबई में 26/11 के हमले की पूरी प्लानिंग पाकिस्तान में ही हुई थी.

ब्रिगेडियर सिसोदिया को विशिष्ट सेना मेडल व अन्य कई सम्मानों से अलंकृत किया गया. साठ घंटे में आतंकियों का सफाया कर ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो को पूरा किया गया था. एनएसजी कमांडोज ने ब्रिगेडियर सिसोदिया के मार्गदर्शन में ऑपरेशन को सफलता से पूरा किया था.

ये भी पढ़ें: ताज मुंबई पर हमले के दौरान मेहमानों व स्टाफ के लिए चिंतित थे रतन टाटा, ब्लैक टॉरनेडो के हीरो ब्रिगेडियर जीएस सिसोदिया ने साझा की यादें

Last Updated : Nov 26, 2024, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.