नई दिल्ली:इंडियन रेलवे का शुमार दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में होता है. भारतीय रेलवे हर रोज हजारों ट्रेनों का संचालन करता है. लाखों लोग इन ट्रेन से सफर करते हैं और अपनी डेस्टिनेशन तक पहुंचते हैं. साथ ही रेल से सफर करने आरामदायक और किफायती भी होता है.ट्रेन से सफर करने के लिए सभी वर्ग के लोग अपनी आर्थिक स्थिति और जरूरत के मुताबिक सफर के लिए कोच का चुनाव कर सकते हैं.
ट्रेन से यात्रा करने के लिए हर यात्री को टिकट लेना जरूरी होता है. हालांकि, कई बार यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने में समस्या होती है. इसके चलते वे वेटिंग टिकट खरीद लेते हैं और उसके कंफर्म होने का इंतेजार करते हैं. ऐसे में कुछ यात्रियों को लगता है कि चार्ट बनने के बाद उनकी सीट कंफर्म नहीं हो सकती, लेकिन ऐसा नहीं है.
चार्ट बनने के बाद कंफर्म हो सकती है सीट?
बता दें चार्ट बनने के बाद आप दो तरह से ट्रेन में खाली रह गई सीटों का पता लगा सकते हैं. पहला आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से और दूसरा आईआरसीटीसी का ऐप की मदद से. आप इन सीट का पता लगाकर TTE से संपर्क कर सकते हैं और सीट हासिल कर सकते हैं.
IRCTC की वेबसाइट पर कैसे सर्च करें खाली सीट?
- सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctc.co.in/online-charts/ पर जाएं.
- यहां आपको ट्रेन का नंबर, स्टेशन का नाम,तारीख आदि की जानकारी देकर गेट ट्रेन चार्ट पर क्लिक करना होगा.
- यहां आपको कई विकल्प मिलेंगे जैसे कि आप किस क्लास में खाली सीट की जानकारी चाहते हैं.
- यहां अपनी पसंदीदा क्लास पर क्लिक करें. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपके सामने सीटों की जानकारी आ जाएगी.
- इससे आपको पता लग जाएगा कौन सी सीट कहां से कहां तक खाली है.जानकारी मिलते ही तुरंत अपनी ट्रेन के टीटीई से संपर्क करें और सीट बुक करवा लें.
IRCTC की ऐप से कैसे चेक करें खाली सीट?
- इसके लिए सबसे पहले आईआरसीटीसी की ऐप लॉग इन करें.
- इसके बाद ट्रेन के विकल्प पर जाएं और चार्ट वैकेंसी पर क्लिक करें.
- यहां यात्रा की जानकारी जैसे ट्रेन नंबर, किस स्टेशन से यात्रा कर रहे हैं, डेट आदि दर्ज करें.
- इसके बाद कोच सेलेक्ट करें.
- इसके बाद आपको खाली सीट की सारी जानकारी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें- कितने नंबर तक वेटिंग टिकट हो सकती है कंफर्म? रेलवे ने समझाया पूरा गणित, यात्रा प्लान करने से पहले समझ लें फॉर्मूला