नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अलग-अलग वर्ग के मतदाताओं को रिझाने की कोशिश जारी है. झुग्गी-झोपड़ी वालों को आम आदमी पार्टी का वोट बैंक माना जाता रहा है, इसे देखते हुए बीजेपी ने एक बड़ा प्लान तैयार किया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली में झोपड़ी में रहने वाले प्रतिनिधियों से मुलाकात की. दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में तकरीबन तीन हज़ार झुग्गी बस्तियों के प्रमुख लोगों से शाह ने मुलाकात की.
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा वे दिल्ली से आपदा को हटाने में मुक्तिदाता बन सकते हैं. केंद्र सरकार के वादों को पत्थर की लकीर बताते हुए शाह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आपदा को हटा दो बीजेपी जो भी चुनाव से पहले वादा करेगी उसे हर हाल में पूरा करेगी. अभी तक का यही रिकॉर्ड रहा है.
AAP बनी दिल्ली के लिए आप-दा:आम आदमी पार्टी को अपने भाषण में कई बार आपदा कहकर संबोधित कर चुके अमित शाह ने कहा कि यह पार्टी दिल्ली के लिए आपदा है. वहीं केजरीवाल अपनी पार्टी के लिए बड़ी आपदा हैं. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के तमाम नेता 26 सप्ताह तक झुग्गी- झोपड़ी के मतदाताओं को जोड़ने के लिए अभियान शुरू किया था. इसके तहत बीजेपी के सांसद, विधायक अन्य पदाधिकारी अलग-अलग इलाकों में झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर रात्रि प्रवास किया और उनके घर वालों, बच्चों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं.
"5 फरवरी दिल्ली में 'आप-दा' से मुक्ति का दिन होगा. गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कहा है कि 'आप-दा' को हटाया जाएगा और डबल इंजन की सरकार एक बार फिर दिल्ली को विकसित दिल्ली बनाने का काम करेगी. प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने सभी झुग्गी परिवारों को आश्वासन दिया है कि दिल्ली में कोई भी जनकल्याणकारी योजना बंद नहीं होगी और हर गरीब को पक्का मकान मिलेगा."-भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा
स्वाभिमान अपार्टमेंट में मिला झुग्गी वालों को फ्लैट:"जहां झुग्गी, वहां मकान" अभियान के तहत पिछले दिनों दिल्ली के अशोक विहार में बनाए गए स्वाभिमान अपार्टमेंट में झुग्गी वालों को फ्लैट भी दिए गए. फ्लैट की चाभी देने के लिए एक बड़ा कार्यक्रम किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झुग्गी वालों को पक्के मकान के फ्लैट की चाभी दी. अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए लाभार्थी की जो योजनाएं थी, उसे केजरीवाल सरकार ने लागू नहीं किया. उन्होंने कहा हर गरीब को मोदी सरकार पक्का मकान देगी. गरीब कल्याण की कोई योजनाएं बंद नहीं होगी.