उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

अयोध्या में हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म: 158 कंपनियों ने दिये होटल-रेस्टोरेंट और रिजॉर्ट बनाने के लिए 2446 करोड़ के प्रपोजल - हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म

अयोध्या में हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म (Hospitality and tourism in Ayodhya) बयार बह रही है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां 2446 करोड़ रुपये के निवेश के प्रपोजल सरकार को मिले हैं. यहां 158 कंपनियों ने होटल-रेस्टोरेंट और रिजॉर्ट बनाने का प्रस्ताव दिया है.

अयोध्या में हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म
अयोध्या में हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 7:32 PM IST

प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम

लखनऊःअयोध्या में भगवान राम जन्मभूमि पर भगवान राम लला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया. एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या को देश के सबसे बड़े धार्मिक और टूरिस्ट प्लेस के तौर पर विकसित करने जा रही है. इसी को देखते हुए आने वाले दिनों में अयोध्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में अयोध्या आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के रहने और उनके खाने-पीने अधिक व्यवस्था के लिए वहां पर होटल और रूम स्टे की व्यवस्था की जानी है.

राम मंदिर के बाद अयोध्या में पर्यटन पर जोर

इसी को देखते हुए देश के करीब 158 से अधिक होटल व्यवसाइयों ने अयोध्या व उसके आसपास होटल विकसित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा है. पर्यटन विभाग को मिले प्रस्ताव में अयोध्या में होटल, रेस्टोरेंट और रिजॉर्ट आदि का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है. इसमें 108 होटल व्यवसाइयों ने 2446 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव दिया. अयोध्या धाम आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को उचित दर पर ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था हो इसके लिए होटल बनाने के जितने भी प्रस्ताव आए हैं.

अयोध्या में होटल, रेस्टोरेंट और रिजॉर्ट का निर्माण होगा

उन सभी को पर्यटन विभाग सब्सिडी देगा. इन सभी प्रस्तावों को विभाग की ओर से तैयार किए गए नए होटल रेटिंग के तहत इनको तैयार किया जाएगा. प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि कुल 158 होटल व्यवसाइयों ने अयोध्या में होटल रिसोर्ट और रेस्टोरेंट खोलने के लिए प्रस्ताव भेजे हैं. उन्होंने बताया कि प्राप्त प्रस्ताव में से 108 प्रस्ताव ऐसे हैं, जिन्होंने अयोध्या में कितना इन्वेस्ट करना है, इसके भी प्रपोजल भेजे हैं. 108 प्रस्ताव जो पर्यटन विभाग को मिले हैं. पूरे अयोध्या में 2446.46 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट होटल व्यवसायी करना चाहते हैं.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद कंपनियों ने दिखायी अयोध्या में इन्वेस्ट करने की चाहत

शेष 50 होटल व्यवसाइयों को अभी तक अयोध्या में उनके होटल रिसोर्ट आदि बनाने के लिए जमीन भी आवंटित कर दी गई है और उसका निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है. 'ओ' रामा होटल एंड रिजॉर्ट की तरफ से 140 करोड़, सॉलिटेयर अयोध्या फाइव स्टार तरफ से 100 करोड़ और श्री रामाय होटल की तरफ से 90 करोड़ का प्रस्ताव मिला है. प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि जिन 108 होटल के प्रस्ताव अयोध्या के लिए प्राप्त हुए हैं. उनमें से 'ओ' रामा होटल एंड रिजॉर्ट की तरफ से 140 करोड़, सॉलिटेयर अयोध्या फाइव स्टार तरफ से 100 करोड़ और श्री रामाय होटल की तरफ से 90 करोड़ रुपये का प्रस्ताव मिला है.

वहीं जीबीडी रिजॉर्ट की तरफ से 75 करोड़ रुपये, यशोधरा रिजॉर्ट की तरफ से 60 करोड़, होटल वसुंधरा डिलाइट की तरफ से 43. 85 करोड़, राम चौक की तरफ से 42.6 करोड़, विश्रांति गृह की तरफ से 86 करोड रुपये के इन्वेस्टमेंट का प्रस्ताव आया है. इसके अलावा एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव ऐसे होटल मालिकों की तरफ से आए हैं, जो अयोध्या में काम से कम 10 करोड़ या उससे अधिक का इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- भगवान भास्कर 6 मिनट करेंगे रामलला का 'सूर्याभिषेक', वैज्ञानिकों ने बनाया ये स्पेशल डिवाइस

ABOUT THE AUTHOR

...view details