गुरुग्राम में भीषण सड़क हादसा, राजस्थान के रहने वाले 4 लोगों की मौत, 3 महिलाएं शामिल - Gurugram Road Accident - GURUGRAM ROAD ACCIDENT
Gurugram Road Accident: हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में सोमवार को भयानक सड़क हादसा हो गया. एक्सीडेंट में राजस्थान के रहने वाले 4 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं.
गुरुग्राम:हरियाणा की साइबर सिटी कहने जाने वाले गुरुग्राम के फारूखनगर में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के थे. हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं.
आर्टिगा ने कैंटर को मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि फारुखनगर में एक अर्टिगा गाड़ी दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थी. इसी दौरान ड्राइवर गाड़ी से संतुलन खो बैठा और कैंटर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गाड़ी कई पलटियां मारती हुई दूर तक घिसटती चली गई और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में एक परिवार के चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो की हालत गंभीर है.
राजस्थान के रहने वाले थे मृतक
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से राजस्थान के सीकर के रहने वाले एक परिवार के एक सदस्य का निधन हो गया था. उसका अंतिम संस्कार करने के बाद परिवार उसका अस्थि विसर्जन करने के लिए उत्तर प्रदेश के गढ़ गंगा गया था. परिवार के सदस्य दो गाड़ियों में थे. जब वो अस्थि विसर्जन करने के बाद वापस सीकर जा रहे थे तो कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस वे पर एक गाड़ी उनकी पीछे रह गई थी. जबकि अर्टिगा गाड़ी आगे चल रही थी.
गुरुग्राम के फारुखनगर में हुआ हादसा
गुरुग्राम के फार्रूखनगर मोड़ के पास जब गाड़ी को ड्राइवर केएमपी से बाहर निकालने का प्रयास कर रहा था तो इसी दौरान एक कैंटर को ओवरटेक करते हुए ड्राइवर गाड़ी से संतुलन खो बैठा और उसकी कार ने पीछे से कैंटर को टक्कर मार दी. टक्कर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ना केवल अर्टिगा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए बल्कि कैंटर का पिछला हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
मृतकों में 3 महिलाएं शामिल
पुलिस की मानें तो इस घटना में 52 वर्षीय ब्रजेश कौशिक, उसकी पत्नी 48 वर्षीया सुनीता, कमला देवी और 46 वर्षीय किरण कौशिक, पत्नी राकेश की मौत हो गई. एक्सीडेंट में दो बच्चे हिमांशु और आकांशु घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल भर्ती में कराया गया है. घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.