करनाल: हरियाणा के करनाल से दुखद खबर सामने आई है. घर में पत्नी और बच्चे जन्मदिन की तैयारी कर रहे थे. लेकिन कुछ ही पलों में जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गई. दरअसल, जन्मदिन के अवसर पर ही सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को हादसे की खबर दी. हादसे के बाद युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कराई. आगामी कार्रवाई की जा रही है.
जन्मदिन के दिन मिली मौत: मिली जानकारी के मुताबिक, करनाल का रहने वाला 35 वर्षीय दीपक अपना काम खत्म करके स्कूटी पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था. तभी बीती रात करीब 9 बजे करनाल नई अनाज मंडी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर एक कैंटर ने उसको कुचल दिया. हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई. दीपक के भाई श्याम ने कहा कि उसके भाई के साथ साढ़े 8 बजे के करीब फोन पर बातचीत हुई थी. उसने कहा था कि वह थोड़ी देर में चलने वाला है. क्योंकि दीपक का कल जन्मदिन था और सभी उसके आने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन कुछ देर बाद सूचना मिली कि उसका एक्सीडेंट हो गया है.
पुलिस कर रही जांच: जब परिजनों ने मौके पर जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. दीपक ड्राइवरी का काम करता था. उसके परिवार में उसके तीन बच्चे और पत्नी है. युवक की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा है. वहीं, पुलिस घटनास्थल पर पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. ताकि हादसे का पता चल सके और आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जा सके. परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है.
ये भी पढ़ें: रोहतक पुलिस की अनोखी सजा, नशीला पदार्थ खरीदने आए युवकों से कराई उठक बैठक, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: रोहतक रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध युवक गिरफ्तार, करीब 90 लाख रुपये का कैश बरामद