भिवानी: भिवानी में एक कुत्ते की निर्मम हत्या का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है कि तीन लोग घर के बाहर बंधे कुत्ते को बेरहमी से मार रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद पशुप्रेमियों का गुस्सा फूट पड़ा. वीडियो देख पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने भी मामले में संज्ञान लिया. इसके बाद तीनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
तीन लोगों ने कुत्ते की कर दी निर्मम हत्या: दरअसल, ये पूरा वाकया भिवानी के न्यू भारत नगर का है. यहां तीन-चार लोग मोटरसाइकिल से आए. वह आते ही कुत्ते को डंडों से पीटने लगे. कुत्ते की मालिक अनिता ने उन तीनों को चिल्ला-चिल्लाकर कुत्ते को ना मारने के लिए कहा. हालांकि वे नहीं माने और कुत्ते को पीटते रहे, जिसके बाद अनिता ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. हालांकि तीनों युवक नहीं रूके और कुत्ते को डंडे से मार-मारकर अधमरा कर दिया. इसके बाद उसे घसीटते हुए ले गए. इस बीच कुत्ते की मौत हो गई.
कुत्ते की मालकिन ने दर्ज कराई शिकायत: इसके बाद कुत्ते की मालकिन अनिता ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. अनिता ने शिकायत में बताया, " ये कुत्ता पहले गली में घूमता रहता था. 4-5 माह पहले उसने कुत्ते को पालना शुरू किया. कुत्ता उनके पास ही रहता था. कुछ दिन पहले आरोपी ने एक युवक को अखबार डालने के लिए भेजा था. वह बिस्किट लिए हुए था. उस युवक ने कुत्ते के सामने बिस्किट डाले. इस पर कुत्ता बिस्किट खाने लगा.युवक ने अपने हाथ में लिए हुए बिस्किट को ऊपर कर लिया, जिसे कुत्ते ने खाने का प्रयास किया. शायद इस दौरान कुत्ते का पंजा युवक को लग गया. हालांकि कुत्ते ने उस युवक को काटा नहीं था. इसी बात की रंजिश आरोपी ने रखा हुआ था. शायद इसलिए उसने अपने दोस्तों के साथ कुत्ते की हत्या कर दी."
पशुप्रेमियों का फूटा गुस्सा: इस पूरे मामले में भिवानी गौरक्षा दल के प्रधान संजय परमार ने बताया, "वीडियो सामने आने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने भी इस मामले में संज्ञान लिया. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई के लिए कहा था, क्योंकि आरोपी के डर से पीड़ित पक्ष ने शिकायत वापस ले ली थी. उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए औद्यौगिक क्षेत्र पुलिस थाने में पहुंचकर शिकायत दी."
तीन लोगों पर मामला दर्ज: वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने भी इस मामले में पुलिस अधिकारियों से बातचीत करके तुरंत केस दर्ज करने के लिए कहा, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. शिकायत के आधार पर एक नामजद सहित तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.