नई दिल्ली: दिल्ली में कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. बीते दिनों उनके स्वास्थ्य को लेकर जेल प्रशासन और आम आदमी पार्टी नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप चला. आप सांसद संजय सिंह समेत अन्य ने खुलकर कहा कि जेल में अरविंद केजरीवाल को जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उनकी सुरक्षा पर भी सवाल उठाए. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि जेल प्रशासन दिल्ली सरकार के अधीन है. अब उनकी ही सरकार अरविंद केजरीवाल को जेल में मारने की बात कर रही है. फिर भी अगर कुछ लिखकर देंगे, तो हम देखेंगे.
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए गुवाहाटी में हैं. मंगलवार सुबह उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दिया. इसी क्रम में जब उनसे जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर के सवाल पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के अधीन है. अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में मारने की बात उनकी ही सरकार कर रही है. अभी तक उन्होंने कुछ लिख करके नहीं दिया है. अगर उनकी तरफ से कुछ लिखकर देंगे तो उसे देखेंगे.
पिछले दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल बढ़ गया था. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि अरविंद केजरीवाल शुगर के मरीज हैं, वर्षों से वह इंसुलिन ले रहे हैं. लेकिन तिहाड़ जेल में उन्हें इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है. जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है. इससे उनकी जान को भी खतरा है. यह मामला कोर्ट में भी पहुंचा, तब कोर्ट ने मेडिकल बोर्ड का गठन किया और मेडिकल बोर्ड की सलाह पर उन्हें इंसुलिन दी गई थी. उसके बाद तिहाड़ जेल में कैदियों के आपस में झड़प हुई थी. जिस पर संजय सिंह ने कहा कि जेल में अरविंद केजरीवाल हैं और इस तरह की घटना से उनकी जान को खतरा है. ऐसे आरोप प्रत्यारोप के बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री ने अपनी बात कही है. तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा के लिए वहां 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है और पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबल के जवान तैनात हैं.