राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

'भारत में एंटी ड्रोन गन प्रणाली तैयार, बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सिस्टम होगा लागू' : अमित शाह - गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने बीएसएफ स्थापना दिवस पर आयोजित परेड के बाद बीएसएफ के जवानों को प्रोत्साहित किया.

गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह (ETV Bharat jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2024, 2:07 PM IST

Updated : Dec 8, 2024, 2:21 PM IST

जोधपुर :गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत हमेशा अजेय है और अजेय ही रहेगा. इसे कोई पराजय नहीं कर सकता. यह अभिमान बीएसएफ के जवानों की वजह से ही है. अमित शाह ने बीएसएफ के 60वें स्थापना दिवस पर जोधपुर में आयोजित परेड के बाद अपने संबोधन में ये बातें कही. उन्होंने कहा कि हमारे देश की सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीमा सुरक्षा बल पर है. जब पूरा देश सोता है तो यह जवान उनकी रक्षा में डटे रहते हैं.

उन्होंने कहा कि सीमा को और मजबूत बनाने के लिए और संवेदनशील क्षेत्र के निगरानी के लिए व्यापक एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली लेकर हम आए हैं. कंप्रिहेंसिव इंटीग्रेटेड बॉर्डर मैनेजमेंट सिस्टम का पायलट प्रोजेक्ट धुबरी में स्थापित किया गया है. इसके परिणाम बहुत अच्छे सामने आ रहे हैं. परिणाम में सुधार के बाद इसे पाकिस्तान और पाकिस्तान-बांग्लादेश से लगती सीमा पर स्थापित किया जाएगा. बॉर्डर फेंस को सुदृढ़ किया जा रहा है.

बीएसएफ का 60वां स्थापना दिवस समारोह (वीडियो ईटीवी भारत जोधपुर)

जल्द एंटी ड्रोन यूनिट तैयार होंगी :शाह ने कहा कि आने वाले दिनों में ड्रोन की समस्या और गहरी होने वाली है. इसके मुकाबले के लिए काम हो रहा है. रक्षा विभाग डीआरडीओ और अनुसंधान करने वाले भारत सरकार के सभी विभागों ने मिलकर एक लेजर युक्त एंटी ड्रोन गन माउंट प्रणाली बनाई है, जो अभी प्रायोगिक स्तर पर है. इसके शुरुआती परिणाम काफी अच्छे हैं. पंजाब बॉर्डर पर 55% ड्रोन हमने मार गिराए हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि संपूर्ण ड्रोन विरोधी यूनिट कुछ सालों में बनाएंगे और आने वाले खतरों से देश को सुरक्षित बनाने का काम करेंगे.

पढ़ें.BSF Foundation Day : जोधपुर में BSF ट्रेनिंग कैंप में समारोह, गृह मंत्री अमित शाह ने शहीदों को किया नमन

अमित शाह ने कहा कि बीएसएफ के जवानों की ड्यूटी बहुत कठिन है. यह जवान अपने जीवन का स्वर्ण काल -44 डिग्री और +44 डिग्री तापमान में निकालते हैं. अपने परिवार से दूर रहते हैं, मां-बाप की देखभाल नहीं कर सकते. बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे सकते. आपका यह बलिदान और त्याग देश के प्रति आपकी देशभक्ति को दिखाता है. बर्फीले पहाड़ों या तपते रेगिस्तान या घने जंगल या दुर्गम क्षेत्र में भी जवान अपना शौर्य दिखाते हैं. पूरा देश जब सो रहा होता है तो आप देश की पहली रक्षा पंक्ति के रूप में देश की सुरक्षा करते हैं. प्राकृतिक हमले, वामपंथी उग्रवाद या आतंकी हमले से देश को सुरक्षित रखते हैं.

BSF का स्थापना दिवस समारोह (फोटो ईटीवी भारत जोधपुर)
कांस्टेबल अवनीश कुमार को जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया (X- ANI)

आपके त्याग के बिना भारत महान नहीं बन सकता :गृह मंत्री ने कहा कि आपके त्याग और बलिदान के बिना 2047 तक भारत को महान बनने का पीएम मोदी का सपना पूरा नहीं हो सकता. आपके परिजनों और आपके लिए भारत सरकार ने कई सारे काम किए हैं. आयुष्मान CAPF के माध्यम से 41 लाख जवानों को परिवारों को कार्ड उपलब्ध कराए हैं. यह अनलिमिटेड स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है. देश में 29000 अस्पताल से इससे जुड़े हुए हैं. स्थापना दिवस की परेड में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, बीएसएफ के मुखिया दलजीत सिंह चौधरी सहित अन्य लोग भी शामिल हुए.

Last Updated : Dec 8, 2024, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details