छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

उर्जाधानी कोरबा में हिट एंड रन, कार ड्राइवर ने पांच लोगों को कुचला दो की हुई मौत, आरोपी गिरप्तार - Hit And Run In Korba

Hit And Run In Korba छत्तीसगढ़ की उर्जाधानी कोरबा में हिट एंड रन की घटना हुई है. शहर के सिविल लाइन इलाके में मंगलवार की रात को एक कार ड्राइवर ने पांच लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हैं. दुर्घटना में घायल दो लोगों का इलाज कोरबा के अस्पताल में चल रहा है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

KORBA DRIVER RUN CAR OVER PEOPLE
कोरबा के निहारिका में हुई वारदात (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 28, 2024, 4:50 PM IST

कोरबा में हिट एंड रन (ETV BHARAT)

कोरबा: मंगलवार को कोरबा में हिट एंड रन की घटना हुई है. यहां के सिविल लाइन थाना इलाके में एक कार ड्राइवर तेज रफ्तार से कार चला रहा था. रात करीब साढ़े नौ बजे सिविल लाइन की मुख्य सड़क पर कार ड्राइवर ने पांच लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक शख्स की मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. तीन लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है जिसमें एक की हालत गंभीर है. पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और कार को जब्त कर लिया है.

कोरबा के निहारिका में हुई वारदात: बीती रात शहर के व्यस्त क्षेत्र निहारिका मुख्य मार्ग में एक तेज रफ़्तार कार ने दो लोगों को अपने चपेट में ले लिया. जिसमें से एक की मौके पर मौत हो गई और दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. हादसे को अंजाम देकर भागने वाले आरोपी ने भागते वक़्त तीन लोगों को और अपने चपेट में लिया. ये तीनों भी बुरी तरह से जख़्मी हो गए हैं. जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

"कार चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए पांच लोगों के अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है. कार ड्राइवर नशे में था या नहीं इस बात की भी जांच हो रही है. केस में ठोस कार्रवाई की जा रही है. शहर के मुख्य मार्ग के फुटपाथ पर ठेले और दुकानों को आगे तक लगाया जाता है. जिसकी वजह से सड़क पर चलने की जगह नहीं रहती है. ऐसे में इस तरह के हालात बनते हैं.": प्रमोद कुमार डनसेना, टीआई, सिविल लाइन थाना कोरबा

हादसे में मरने वाले लोगों के बारे में जानकारी: इस हिट एंड रन की घटना में जिन दो लोगों की मौत हुई है. उनमें शिव कुमार मिरी और मनोज कुमार गिरी हैं. शिव कुमार की उम्र 35 साल और मनोज कुमार गिरी की उम्र 37 साल है. दोनों ही निहारिका क्षेत्र के निवासी हैं. कार चालक ने तीन और अन्य लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है जो बाइक सवार थे. घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. मृतकों में एक सीएसईबी कर्मचारी का बेटा है.

लोगों में घटना को लेकर गुस्सा: इस हादसे को लेकर लोगों में भारी गुस्सा है. इस हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग सिविल लाइन थाने पहुंचे. पुलिस ने लापरवाही पूर्वक कार चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. उसके कार को भी जब्त कर लिया गया है. व्यस्त इलाके में इस तरह से घटना का होना ट्रैफिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहा है.

रायपुर हिट एंड रन केस, नशे की हालत में आरोपी गिरफ्तार

नागपुर में 'हिट एंड रन': दो अलग-अलग घटनाओं में 2 लोगों की मौत

महाराष्ट्र हिट-एंड-रन मामला: नशे में धुत युवक ने महिला प्रोफेसर को मारी टक्कर, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details